September 2023 Vrat Tyohar: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmasthami), गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), या राधा अष्टमी (Radha Asthami) जैसा हर बड़ा त्योहार सितंबर में कब आने वाला है. सावन के बाद आने वाले भादो के महीने में इतने सारे त्योहार एक साथ आ रहे हैं कि लोग उत्साहित हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास छठा महीना महीना माना जाता है. त्योहारो की ऐसी छड़ी इस महीने से लगनी शुरु होती है कि वो बढ़ते-बढ़ते दीवाली, नए साल तक पहुंच जाती है. इस बार सितंबर के महीने में 13 बड़े तीज त्योहार आ रहे हैं. हम आपको एक-एक करके इन सबके बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.
हिंदुओं के सावन का पवित्र महीना 31 अगस्त, 2023 गुरुवार के दिन समाप्त हो जाएगा. अगले दिन 1 सितंबर 2023 को शुक्रवार से भाद्रपद मास की प्रतिपदा तिथि आरंभ होगी और इसी के साथ शुरु होंगे सारे तीज त्योहार
सितंबर में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार (September Important Vrat & Festivals)
1-2 सितंबर 2023- कजरी तीज
हिंदू पंचांग के अनुसार 1 सितंबर की रात 11 बजकर 50 मिनट से कजरी तीज की तिथि प्रारंभ हो रही है जो 2 सितंबर की रात 08 बजकर 49 मिनट तक रहेगी. सूर्योदय का समय देखते हुए इसे 2 सितंबर को ही मनाया जाएगा.
2-3 सितंबर 2023- संकष्टी चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी की तिथि 2 सितंबर को रात 8 बजकर 49 मिनट से शुरू होगी और ये अगले दिन यानि 3 सितंबर को शाम 6 बजकर 24 मिनट तक रहेगी.
6-7 सितंबर 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी
भादो के महीने में आने वाली कृष्ण जन्माष्टमी तिथि 06 सितंबर 2023 को दोपहर 03.37 बजे शुरु होगी और ये भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि 07 सितंबर 2023, शाम 04.14 बजे तक रहेगी.
कोई कन्फ्यूज़न ना हो इसलिए आपको बता दें कि ये त्योहार 6 सितंबर को ही मनाया जाएगा. क्योंकि मान्यताओं पौराणिक कथाओं के अनुसार कान्हा जी का जन्म रात 12 बजे हुआ था.
यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2023: आने वाली है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त और व्रत रखने के सही तरीका
9-10 सितंबर 2023- अजा एकादशी
सभी प्राप नष्ट करने वाली अजा एकादशी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को आती है. पंचांग के अनुसार 09 सितंबर 2023 को रात 09 बजकर 17 मिनट से अजा एकादशी की तिथि शुरू होगी और 10 सितंबर 2023 को रात 09 बजकर 28 मिनट तक रहेगी.
यह भी पढ़ें: Aja Ekadashi 2023: अजा एकादशी के दिन बन रहे हैं 2 शुभ योग, जानें महत्त्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
11-12 सितंबर 2023- प्रदोष व्रत
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत, भौम प्रदोष व्रत कहा जाने वाला ये महत्त्वपूर्म दिन 11 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 11:52 बजे से शुरु हो रहा है और ये 13 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 02:21 बजे तक है
यह भी पढ़ें: Bhaum Pradosh Vrat 2023: आने वाला है भाद्रपद महीने का भौम प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और महत्त्व
13-14 सितंबर 2023- मासिक शिवरात्रि
भाद्रपद, कृष्ण पक्ष मासिक शिवरात्रि बुधवार, 13 सितंबर 2023 2:21 बजे से शुरु होगी जो 14 सितंबर 2023 04:49 बजे तक है
यह भी पढ़ें: Bhadrapad Masik Shivratri 2023: कल है मासिक शिवरात्रि, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और व्रत रखने की सही विधि
14-15 सितंबर 2023- भाद्रपद अमावस्या
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 14 सितंबर को सुबह 4:51 बजे शुरू हो रही है और 15 सितम्बर 2023 को सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक रहेगी.
यह भी पढ़ें: Kushagrahani Amavasya 2023: आने वाली है कुशग्रहणी अमावस्या, जानें इसका महत्त्व
18 सितंबर 2023- हरितालिका तीज
इस साल 18 सितंबर को हरतालिका तीज मनायी जाएगी. हिंदू धर्म में इसके अगले दिन से गणेश चतुर्थी की शुरुआत होती है. हरतालिका तीज की पूजा के दो शुभ मुहूर्त है. पहले 6 बजकर 7 मिनट से शुरु हो रहा है ये 8 बजकर 34 मिनट तक रहेगा और दूसरा मुहूर्त दोपहर 3 बजकर 19 मिनट से शुरु होगा जो शाम 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगा
यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2023: शुभ योगों में मनायी जाएगी हरतालिका तीज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की सही विधि
19 सितंबर 2023- गणेश चतुर्थी
साल 2023 में गणेश उत्सव शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से आरंभ हो जाएगा है.10 दिनों तक मनाया जाने वाला ये गणेश उत्सव हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर, सोमवार की दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से शुरु हो रही है जो 19 सितंबर, मंगलवार की दोपहर 01 बजकर 43 मिनट तक रहेगी. लेकिन आप अगर गणपति विराजमान करने वाले हैं तो 19 सितंबर को ही करें.
यह भी पढ़ें: Ganesh Ji Puja: गणपति बप्पा को कैसे करें प्रसन्न, जानें पूजा का सही तरीका, क्या करें-क्या ना करें
25 सितंबर 2023- परिवर्तिनी एकादशी
परिवर्तिनी एकादशी 2023 सोमवार, 25 सितंबर 2023 को 07:55 बजे से शुरु होगी और एकादशी तिथि 26 सितंबर 2023 05:00 बजे तक रहेगी
27 सितंबर 2023- प्रदोष व्रत
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत बुधवार, 27 सितंबर 01:46 बजे से शुरु होकर 27 सितंबर रात 10:19 बजे तक है.
28 सितंबर 2023- अनंत चतुर्दशी
19 सितंबर से शुरु हुआ गणेश उत्त्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है. इस साल 28 सितंबर 2023 को गुरूवार के दिन ये तिथि आ रही है. अनंत चतुर्दशी का पूजा मुहूर्त 28 सितंबर, 2023 को सुबह 6:12AM पर शुरू होगा और को शाम 6:49 पर यह मुहूर्त खत्म होगा.
29 सितंबर 2023- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
भाद्रपद पूर्णिमा 29 सितंबर 2023 को है. पूर्णिमा की तिथि 28 सितंबर, 2023 को शाम 06:49 बजे शुरू होगी और यह 29 सितंबर, 2023 को दोपहर 03:26 बजे समाप्त होगी.
पितृपक्ष 2023
29 सितंबर 2023 से पितृपक्ष की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान पितरों का श्राद्ध किया जाता है. पंचांग के अनुसार, अश्विन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 सितंबर 2023, शुक्रवार के दिन पड़ रही है यानि पितृ पक्ष का शुभारंभ 29 सितंबर से होगा. पितृ पक्ष का समापन अश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन हो जाता है, जो इस साल 14 अक्टूबर 2023, शनिवार के दिन पड़ रहीहै. ऐसी मान्याता है कि पितृपक्ष के दौरान पितृ धरती पर आते और अपने परिवार वालों को आशीर्वाद देते हैं.
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष 2023 कैलेंडर, जानें किस दिन कौन सा श्राद्ध पड़ रहा है
इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए.