Panchak August 2023 date and time: 2 अगस्त 2023 से पंचक काल की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू धर्म में पंचक काल को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक हर महीने 5 दिनों का होता है और इस समय आपको कोई शुभ कार्य क्यों नहीं करना चाहिए इस बारे में ज्योतिष्शास्त्र में विस्तार से बताया गया है. तो पंचक में कोई भी शुभ कार्य क्यों नहीं करते अगस्त 2023 में कब से कब तक पंचक काल रहेगा और इस समय आपको क्या नहीं करना चाहिए सब जानिए
पंचक में क्यों नहीं करते कोई शुभ काम
हिंदू धर्म में पंचक लगना बेहद अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि जब भगवान राम ने रावण को दंडित कर उसका वध किया था तब उसके बाद पंचक लगना शुरु हुआ है. रावण के वध के बाद पांच दिनों तक कोई भी शुभ कार्य नहीं हुआ है. इस वजह से अगर किसी व्यक्ति की मृत्य पंचक काल में होती है तो उसका दाह संस्कार नहीं करना चाहिए, शास्त्रो के अनुसार उसे पानी में बहा दें या पिर भूमि में दफना दें. ऐसा करने से मान्यता है कि मृतक की आत्मा को शांति मिलती है.
अगस्त 2023 का पंचक
पंचक धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण से प्रारंभ होकर रेवती नक्षत्र पर समाप्त होता है. 2 अगस्त को रात 11:26 बजे से पंचक काल शुरु होने वाला है और ये सोमवार को 7 अगस्त की रात 1:44 बजे पर खत्म होगा. लेकिन ज्योतिष्शास्त्र के अनुसार पंचक काल कैसे लगता है अगर आप ये जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि 5 नक्षत्रों के खास संयोग से पंचक काल बनता है. जब चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण, उत्तराभाद्रपद, पूर्वाभाद्रपद, रेवती और शतभिषा नक्षत्र में भ्रमण करता है तब पंचक काल लगता है.
गलती से भी पंचक में ना करें ये काम
- इस समय कोई भी शुभ कार्य ना करें. शादी, विवाह, मुंडन जैसे मांगलिक कार्यों को इस समय करने की गलती ना करें.
- इस समय कोई भी लकड़ी का सामान ना खरीदें.
- घर का निर्माण करवा रहे हैं तो इस समय छत ना डालें. ऐसा करना अशुभ हो सकता है.
- गरुड़ पुराण के हिसाब से इस समय दाह-संस्कार अगर करना पड़े तो संबंधित नक्षत्र के मंत्र के आहुति जरूर दें. हो सके तो किसी धार्मिक स्थान पर शव ले जाकर उसका अंतिम संस्कार करें.
- दक्षिण की दिशा में गलती से भी इस समय यात्रा ना करें.
Source : News Nation Bureau