ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त (Ganesh chaturthi 2022) को मनाई जाएगी. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस बार गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi 2022 date) पर शुक्र ग्रह भी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इसके साथ ही इस दिन चतुर्थी तिथि रवि योग में ही है. इसके अलावा दो शुभ योग ब्रह्म और शुक्ल योग भी बन रहे हैं. इस त्योहार की 10 दिनों तक खूब धूम होती है. माना जाता है कि गणपति की पूजा (Ganesh chaturthi 2022 lord ganesh murti) से हर तरह के विघ्न दूर हो जाते हैं. इन दिनों लोग घरों में गणपति प्रतिमा (Ganpati Idol) स्थापित करते हैं. कई बार मार्केट में केमिकल युक्त प्रतिमा भी मिलती हैं. इसलिए आप चाहें तो घर पर ही मिट्टी की मूर्ति बना सकते हैं. ये बेहद शुभ होगा. तो, चलिए जानते हैं कि केमिकल फ्री गणेश प्रतिमा को किस तरह से घर पर बना सकते हैं.
गणेश जी की प्रतिमा को इस तरह से बनाएं केमिकल फ्री -
गणेश जी की शुद्ध प्रतिमा बनाने के लिए सबसे पहले जिस मिट्टी से मूर्ति का निर्माण करना चाहते हैं. उसे साफ-सुथरी जगह से लें. मिट्टी को अच्छी तरह साफ कर लें. इसमें से कंकड़, लकड़के टुकड़े या अन्य चीजें निकाल लें. मिट्टी को कपड़े से छान लें ताकि यह और भी अच्छी तरह साफ हो जाए. याद रहे जब भी आप गणपति की प्रतिमा बनाएं, पीली मिट्टी या मुलायम मिट्टी का ही इस्तेमाल करें. अब इस मिट्टी में गाय का गोबर, देसी घी (chemical free ganesh murti) और शहद मिला लें.
इस तरह दें प्रतिमा को आकार -
अब गोबर, देसी घी और शहद मिली मिट्टी में पानी डालें और इसे अच्छी तरह से गूंथ लें. मिट्टी इस तरह गूंथनी चाहिए ताकि इस पर चटकने के निशान न पड़ें. सनी मिट्टी को कई गोल आकार में काट लें. एक गोली मिट्टी से बप्पा का आसन तैयार कर लें. दो और गोलों को लें और भगवान का पैर तैयार करें. सबसे पहले दोनों गोलों को अंडाकार आकार दें और फिर इन दोनों को एक के ऊपर एक करके जोड़ लें. गणपति के पैर बनकर तैयार हो जाने के बाद पैरों पर किसी पतली लकड़ी से उंगलियां बना दें. इस तरह आधी मूर्ति बनकर तैयार (Ganesh chaturthi 2022 pratima shape) हो जाएगी.
इस तरह मूर्ति बनकर हो जाएगी तैयार -
अब एक बड़े गोले को उठाएं और उससे भगवान का पेट तैयार करें. पेट के ऊपर चेहरा बनाने के लिए एक छोटे गोले को रखें. एक लंबे अंडाकार मिट्टी को लेकर उसे सूंड़ का आकार दें और दो और गोलों से कान तैयार कर लें. अब इन सभी आकार को एक साथ जोड़ लें. ध्यान रहे इन्हें जोड़ते समय ये चटकने न पाएं. अब प्रतिमा को सूखने के लिए छोड़ दें. जब यह सूख जाए तो वाटर कलर से इसे कलर कर लें. केमिकल फ्री गणेश मूर्ति बनकर तैयार हो गई है. यह पर्यावरण के लिए काफी अच्छी (Ganesh chaturthi 2022 festival) मानी जाती है.