Advertisment

Ganesh Chaturthi 2022 Ganesh Idol Making: गणेश चतुर्थी पर इस तरह से घर पर ही तैयार करें बप्पा की केमिकल फ्री मूर्ति

गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi 2022) के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इन दिनों लोग घरों में गणपति प्रतिमा (Ganpati Idol) स्थापित करते हैं. कई बार मार्केट में केमिकल युक्त प्रतिमा भी मिलती हैं. इसलिए आप चाहें तो घर पर ही मिट्टी की मूर्ति बना सकते है.

author-image
Megha Jain
New Update
ganesh chaturthi 2022 pratima making

ganesh chaturthi 2022 pratima making ( Photo Credit : social media)

Advertisment

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त (Ganesh chaturthi 2022) को मनाई जाएगी. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस बार गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi 2022 date) पर शुक्र ग्रह भी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इसके साथ ही इस दिन चतुर्थी तिथि रवि योग में ही है. इसके अलावा दो शुभ योग ब्रह्म और शुक्ल योग भी बन रहे हैं. इस त्योहार की 10 दिनों तक खूब धूम होती है. माना जाता है कि गणपति की पूजा (Ganesh chaturthi 2022 lord ganesh murti) से हर तरह के विघ्न दूर हो जाते हैं. इन दिनों लोग घरों में गणपति प्रतिमा (Ganpati Idol) स्थापित करते हैं. कई बार मार्केट में केमिकल युक्त प्रतिमा भी मिलती हैं. इसलिए आप चाहें तो घर पर ही मिट्टी की मूर्ति बना सकते हैं. ये बेहद शुभ होगा. तो, चलिए जानते हैं कि केमिकल फ्री गणेश प्रतिमा को किस तरह से घर पर बना सकते हैं.  

यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2022 Ganesh Idol Sthapana Vidhi: गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए अपनाएं ये विधि, विघ्न होंगे दूर और होगी हर मनोकामना पूरी

गणेश जी की प्रतिमा को इस तरह से बनाएं केमिकल फ्री -

गणेश जी की शुद्ध प्रतिमा बनाने के लिए सबसे पहले जिस मिट्टी से मूर्ति का निर्माण करना चाहते हैं. उसे साफ-सुथरी जगह से लें. मिट्टी को अच्छी तरह साफ कर लें. इसमें से कंकड़, लकड़के टुकड़े या अन्य चीजें निकाल लें. मिट्टी को कपड़े से छान लें ताकि यह और भी अच्छी तरह साफ हो जाए. याद रहे जब भी आप गणपति की प्रतिमा बनाएं, पीली मिट्टी या मुलायम मिट्टी का ही इस्तेमाल करें. अब इस मिट्टी में गाय का गोबर, देसी घी (chemical free ganesh murti) और शहद मिला लें.    

यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2022 Ganpati Sthapna Niyam: घर घर विराजने आ रहे हैं गणपति बाप्पा, जरूर जान लें स्थापना के ये महत्वपूर्ण नियम

इस तरह दें प्रतिमा को आकार -

अब गोबर, देसी घी और शहद मिली मिट्टी में पानी डालें और इसे अच्छी तरह से गूंथ लें. मिट्टी इस तरह गूंथनी चाहिए ताकि इस पर चटकने के निशान न पड़ें. सनी मिट्टी को कई गोल आकार में काट लें. एक गोली मिट्टी से बप्पा का आसन तैयार कर लें. दो और गोलों को लें और भगवान का पैर तैयार करें. सबसे पहले दोनों गोलों को अंडाकार आकार दें और फिर इन दोनों को एक के ऊपर एक करके जोड़ लें. गणपति के पैर बनकर तैयार हो जाने के बाद पैरों पर किसी पतली लकड़ी से उंगलियां बना दें. इस तरह आधी मूर्ति बनकर तैयार (Ganesh chaturthi 2022 pratima shape) हो जाएगी.   

यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2022 Pratima: 31 अगस्त से शुरू हो रहा है गणेश चतुर्थी का उत्सव, जानें कैसी होनी चाहिए बप्पा की प्रतिमा

इस तरह मूर्ति बनकर हो जाएगी तैयार -  

अब एक बड़े गोले को उठाएं और उससे भगवान का पेट तैयार करें. पेट के ऊपर चेहरा बनाने के लिए एक छोटे गोले को रखें. एक लंबे अंडाकार मिट्टी को लेकर उसे सूंड़ का आकार दें और दो और गोलों से कान तैयार कर लें. अब इन सभी आकार को एक साथ जोड़ लें. ध्यान रहे इन्हें जोड़ते समय ये चटकने न पाएं. अब प्रतिमा को सूखने के लिए छोड़ दें. जब यह सूख जाए तो वाटर कलर से इसे कलर कर  लें. केमिकल फ्री गणेश मूर्ति बनकर तैयार हो गई है. यह पर्यावरण के लिए काफी अच्छी (Ganesh chaturthi 2022 festival) मानी जाती है.           

ganesh chaturthi 2022 Ganesh chaturthi 2022 shubh muhurat Ganesh chaturthi 2022 shubh yog Ganesh chaturthi 2022 date Ganesh Chaturthi 2022 puja vidhi ganesh chaturthi 2022 pratima ganesh chaturthi 2022 pratima making ganesh chaturthi 2022 murti sthapana
Advertisment
Advertisment
Advertisment