Advertisment

Ganesh Chaturthi 2022 Wishes: गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भेजें ये शुभकामना संदेश, हर विघ्न हरेंगे बप्पा

गणेश चतुर्थी पर मैसेज, फोटोज, शायरी, कविताओं, श्लोक भेजकर शुभकामनाएं (ganesh chaturthi 2022 wishes) भी देते हैं. इस गणेश चतुर्थी आप भी इन मजेदार मैसेज, कोट्स, शायरी, श्लोकों, दोहों को भेजकर सबसे पहले गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भेजें.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Ganesh Chaturthi 2022 Wishes

Ganesh Chaturthi 2022 Wishes ( Photo Credit : social media)

Advertisment

आज 31 अगस्त से गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi 2022) का पावन उत्सव शुरू हो रहा है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, आज ही के दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था. आज भादों मास की चतुर्थी तिथि को गणपति आपके घर में निवास करेंगे. इस तिथि से अनंत चतुर्दशी तक गणपति आपके घर में हर विघ्न दूर कर मंगल ही मंगल करेंगे. आज गणेश चतुर्थी से अगले 10 दिनों तक भगवान गणेश (ganesh chaturthi 2022 lord ganesh puja) की पूजा करते हैं और घर-परिवार में सुख शांती के साथ समृद्धि की कामना करते हैं.

यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2022 Rashi Anusaar Daan: गणेश चतुर्थी पर राशि अनुसार करेंगे इन चीजों का दान, घर में होगा सुख-समृद्धि का वास

इतना ही नहीं लोग गणेश चतुर्थी पर मैसेज, फोटोज, शायरी, कविताओं, श्लोक भेजकर शुभकामनाएं (ganesh chaturthi 2022 wishes) भी देते हैं. इस गणेश चतुर्थी आप भी इन मजेदार मैसेज, कोट्स, शायरी, श्लोकों, दोहों को भेजकर सबसे पहले गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भेजें. तो, चलिए देख लें कि आज के दिन आप किस तरह के मजेदार (ganesh chaturthi 2022 message) मैसेज, कोट्स, शायरी , मैसेज के जरिए दोस्तों, रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.  

यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2022 Rajasthan Ganesh Temple: राजस्थान का ये गणेश मंदिर है बेहद अनोखा, सोने के कटोरे में मिलता था प्रसाद

गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है
Happy Ganesh Chaturthi 2022

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी 2022 हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2022 Upay: गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय, अड़चनें होंगी खत्म और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाएं

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी।
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी।
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया।
गणेश उत्सव 2022 शुभकामनाएं!

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम.
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

ganesh chaturthi 2022 Ganesh chaturthi 2022 shubh muhurat ganes Ganesh Chaturthi 2022 wishes Ganesh Chaturthi 2022 images Ganesh Chaturthi 2022 quotes Ganesh Chaturthi 2022 greetings Ganesh Chaturthi 2022 messages Ganesh Chaturthi 2022 hardik shubhkamnaae
Advertisment
Advertisment
Advertisment