आज 31 अगस्त से गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi 2022) का पावन उत्सव शुरू हो रहा है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, आज ही के दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था. आज भादों मास की चतुर्थी तिथि को गणपति आपके घर में निवास करेंगे. इस तिथि से अनंत चतुर्दशी तक गणपति आपके घर में हर विघ्न दूर कर मंगल ही मंगल करेंगे. आज गणेश चतुर्थी से अगले 10 दिनों तक भगवान गणेश (ganesh chaturthi 2022 lord ganesh puja) की पूजा करते हैं और घर-परिवार में सुख शांती के साथ समृद्धि की कामना करते हैं.
इतना ही नहीं लोग गणेश चतुर्थी पर मैसेज, फोटोज, शायरी, कविताओं, श्लोक भेजकर शुभकामनाएं (ganesh chaturthi 2022 wishes) भी देते हैं. इस गणेश चतुर्थी आप भी इन मजेदार मैसेज, कोट्स, शायरी, श्लोकों, दोहों को भेजकर सबसे पहले गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भेजें. तो, चलिए देख लें कि आज के दिन आप किस तरह के मजेदार (ganesh chaturthi 2022 message) मैसेज, कोट्स, शायरी , मैसेज के जरिए दोस्तों, रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है
Happy Ganesh Chaturthi 2022
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी 2022 हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2022 Upay: गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय, अड़चनें होंगी खत्म और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाएं
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी।
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी।
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया।
गणेश उत्सव 2022 शुभकामनाएं!
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम.
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं