Ganesh Visarjan 2023: डेढ़ दिन, 3 दिन, 5 दिन या अनंत चतुर्दशी... कब करें गणेश विसर्जन, जानें शुभ मुहूर्त

Ganesh Visarjan 2023: गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर से शुरु हो चुका है ये 28 सितंबर तक चलेगा. आप अगर अनंत चतुर्दशी से पहले गणेश विसर्जन कर रहे हैं तो उनकी बिदाई का शुभ मुहूर्त जान लें.

author-image
Inna Khosla
New Update
know ganesh visarjan 2023 shubh muhurat date time kab hai anant chaturdashi

Ganesh Visarjan 2023( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Ganesh Visarjan 2023: भारत में और विश्वभर में हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोग ये जानते हैं कि  देवी-देवता स्थापना के बाद उनका विसर्जन बहुत महत्वपूर्ण है. हर साल गणेश चतुर्थी के दिन उनके भक्त बप्पा की अपने घर पर स्थापना करते हैं 10 दिनों तक पूरे विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन उनका विसर्जन ये कहते हुए करते हैं कि अगले बरस तू फिर जल्दी आना. लेकिन कुछ लोग अपने घर में डेढ़ दिन, तीन दिन और पांच दिन के लिए भी गणेश जी की स्थापना करते हैं. ऐसे में उन्हें बिदाई देने का भी शुभ मुहूर्त होता है. पंचाग के अनुसार किस दिन बप्पा के विसर्जन के लिए कौन सा समय शुभ है आइए जानते हैं. 

गणेश चतुर्थी पर गणेश विसर्जन मुहूर्त 

19 सितंबर से गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरु हो चुका है. आप बप्पा की बिदाई अगर डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच दिन या अनंत चतुर्दशी के दिन कर रहे हैं तो आइए जानते हैं इसका शुभ मुहूर्त क्या है ताकि आपकी हर मनोकामना पूरी हो. 

डेढ़ दिन में गणेश विसर्जन मुहूर्त 20 सितंबर 2023 को है

पहला मुहूर्त - दोपहर 3.18 - शाम 6.18  

दूसरा मुहूर्त -  रात 7.49 -  प्रात: 12.15, 

तीसरा मुहूर्त - 21 सितंबर प्रात: 3.12 - प्रात: 4.40,

तीसरे दिन गणेश विसर्जन मुहूर्त 21 सितंबर 2023

पहला मुहूर्त - सुबह 6.09 - सुबह 7.39

दूसरा मुहूर्त - सुबह 10.43 - दोपहर 3.15

तीसरा मुहूर्त -  शाम 4.48 - रात 9.15

चौथा मुहूर्त - प्रात: 12.15 - प्रात: 1.42, 22 सितंबर

पांचवें दिन गणेश विसर्जन मुहूर्त 23 सितंबर 2023

पहला मुहूर्त - सुबह 6.11 - सुबह7.40

दूसरा मुहूर्त - सुबह 9.12 - सुबह 10.40  

तीसरा मुहूर्त - दोपहर 1.43 - रात 7.42

चौथा मुहूर्त - रात 10.44 - प्रात: 12.12, 24 सितंबर

अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन 28 सितंबर 2023

पहला मुहूर्त - सुबह 6.11 - 7.40  

दूसरा मुहूर्त - सुबह 10.42 - दोपहर 3.10  

तीसरा मुहूर्त - शाम 4.41 - रात 9.10

चौथा मुहूर्त - प्रात: 12.12 - दोपहर 1.42, 29 सितंबर

पंरपरा के अनुसार गणपति जी का विसर्जन 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी पर किया जाता है. इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर 2023 को है. तो आप अपने घर पर अगर बप्पा को धूमधाम से शुभ मुहूर्त में लेकर आए हैं तो अब इसी तरह उनकी बिदाई की तैयारी भी शुभ मुहूर्त में ही कर लें. 

ये सारी जानकारी वैदिक ज्योतिष शास्त्र और पंचांग के अनुसार दी गई है. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टी नहीं करता. आप किसी विद्वान पंडित की सलाह भी ले सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

ganesh chaturdashi 2023 Ganpati Festival Ganpati Bappa Ganpati Bappa Moreya ganesh visarjan 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment