हस्तरेखा शास्त्र में हाथों की लकीरों (gap in fingers) और हथेली से जुड़ी हर चीज के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही उंगलियों की बनावट से भविष्य से जुड़ी हर बात के बारे में जाना जा सकता है. इससे लोगों के भविष्य और उनकी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ जाना (area between fingers) जा सकता है. उंगलियों की मदद से लोगों के स्वभाव के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है. वैसे उंगलियों की न सिर्फ बनावट लेकिन, उनके बीच के अंतर और नाखून तक का आकार-प्रकार भी शामिल है.
हस्तरेखा (hastrekha) के अनुसार, हाथ की उंगलियों के बीच का अंतर (palmistry related to fingers) लोगों के भाग्य के बारे में बता सकता है. अगर उंगलियों के बीच का अंतर सामान्य है तो, कोई बात नहीं लेकिन, जरूरत से ज्यादा अंतर कई गंभीर संकेत देते हैं. तो, चलिए जानते हैं कि लोगों की उंगली के आधार पर उसके जीवन से जुड़ी किन बातों का पता लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़े : Gandharva Mantra: टूट रहा है रिश्ता बार बार या शादी में आ रही है दरार, इस गंधर्व मंत्र के उच्चारण से दूर होगी हर बाधा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की अनामिका उंगली जिसे रिंग फिंगर भी कहते हैं. वो अगर कनिष्का (छोटी उंगली) से काफी दूरी पर है तो, ऐसे लोगों को वृद्धावस्था में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वहीं अगर, अनामिका उंगली के बीच सामान्य ज्यादा गैप हो तो ऐसे लोगों का आधा जीवन पैसों की तंगी के बीच गुजरता है. साथ ही इन लोगों को कड़े संघर्ष के बाद ही सफलता (gap between ring finger and little finger) मिलती है.
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की मध्यमा और अनामिका उंगली के बीच सामान्य से ज्यादा गैप या दूरी नजर आती है तो ऐसे लोगों को युवावस्था में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
जिन लोगों के हाथ की सबसे बड़ी उंगली और तर्जनी के बीच असामान्य गैप हो तो ऐसे लोगों का बचपन मुश्किल में बीतता है. इन लोगों को जीवन के शुरुआती सालों में आर्थिक कष्ट झेलने पड़ते हैं. हालांकि साल गुजरने के बाद इन जीवन ट्रैक पर आने लगता है.
हस्तरेखा शास्त्र में बताया गया है किअगर किसी की उंगलियां एक-दूसरे की ओर झुक जाएं तो वे लोग आसानी से हर स्थिति में ढल जाते हैं. अगर तर्जनी उंगली अंगूठे की तरफ झूकी हुई है तो इसका मतलब है की उस व्यक्ति में ईगो नहीं होता. ऐसे लोगों के लिए रिश्ते बहुत अहम होता है.
हस्तरेखा के अनुसार उंगलियों के बीच ज्यादा गैप न होना ही अच्छा होता है. जिन लोगों के साथ ऐसा हो उनका जीवन सारी सुख-सुविधाओं के बीच बीतता है.