Advertisment

Good Friday 2022 Date and Importance: गुड फ्राइडे की जानें तारीख और महत्व आज, ईसा मसीह की जीवनी है कुछ खास

गुड फ्राइडे (good friday 2022) ईसाई समुदाय के लिए बहुत ही खास त्योहार है. ईसाई धर्म के लोग इस त्योहार को ब्लैक डे के रूप में मनाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल का गुड फ्राइडे (good friday 2022 date) कब है और ये दिन क्यों मनाया जाता है. 

author-image
Megha Jain
New Update
Good Friday 2022 Date, Importance

Good Friday 2022 Date, Importance( Photo Credit : social media )

Advertisment

गुड फ्राइडे (good friday 2022) ईसाई समुदाय के लिए बहुत ही खास त्योहार है. ईसाई धर्म के लोग इस त्योहार को ब्लैक डे (black day 2022) के रूप में मनाते हैं. गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के लिए बहुत ही पवित्र दिन माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान यीशु मसीह ने अपने प्राण त्याग दिए थे. भारत में कुछ जगहों पर इस दिन शोक (good friday fasting date) मनाया जाता है. गुड फ्राइडे अक्सर अप्रैल के महीने में ही मनाया जाता है.

यह भी पढ़े : Lord Parshuram Aarti: भगवान परशुराम की रोजाना करेंगे ये आरती, बनेंगे तेजस्वी और यश की होगी प्राप्ति

इस दिन ईसाई धर्म के लोग श्रद्धा, प्रेम, सत्य और विश्वास के रास्ते पर चलने का प्रण लेते हैं. कई लोग इस दिन काले कपड़े पहनकर शोक (good friday 2022 delhi) जाहिर करते हैं. इस दिन को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहा जाता है. गुड फ्राइडे (good friday 2022 hindi) के दिन कुछ लोग खाना न खाकर व्रत भी रखते हैं. इस दिन लोग गिरजाघरों में घंटा न बजाकर लकड़ी के खटखटे बजाकर चर्च में क्रॉस चुनकर ईसा मसीह का स्मरण करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल का गुड फ्राइडे कब है और ये दिन क्यों मनाया जाता है. 

यह भी पढ़े : Lord Parshuram Chalisa: भगवान परशुराम की पढ़ें ये चालीसा, अज्ञान का अंधेरा मिट जाएगा

गुड फ्राइडे तारीख 
गुड फ्राइडे हर साल ईस्टर संडे से पहले यानी की फ्राइडे को आता है. भारत में ये त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ स्कूल में भी छुट्टी रहती है. इस साल गुड फ्राइडे 15 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ स्कूल में भी छुट्टी रहती है. आपको बता दें भारत में असम, गोवा और केरल जैसे स्टेट्स में काफी संख्या में ईसाई धर्म के लोग रहते हैं. वहां गुड फ्राइडे (good friday 2022 date) का त्यौहार बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. 

यह भी पढ़े : Habits Make You Poor: इन आदतों को नहीं छोड़ा जल्दी, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज और जीवन में छा जाएगी कंगाली

गुड फ्राइडे क्यों मनाएं ?
ईसाई धर्म को मानने वाले लोग गुड फ्राइडे इसलिए मनाते हैं क्योंकि इस दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था. ईसा मसीह प्रेम और शांति के मसीहा थे. दुनिया को प्रेम और करुणा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को उस टाइम के धार्मिक कट्टरपंथी ने रोम के शासक से शिकायत करके उन्हें सूली पर लटका दिया था, लेकिन कहा जाता है कि प्रभु यीशु इस घटना के तीन दिन बाद दोबारा (why celebrate good friday) जीवित हो उठे थे. 

यह भी पढ़े : Budhwar Upay: गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार को करें ये खास उपाय, दूर हो जाएंगी सारी बाधाएं

कैसे मनाएं गुड फ्राइडे 
गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म के लोग व्रत रखते हैं. इस दिन लोग चर्च में जाकर खास प्रार्थना करते हैं. इस दिन चर्च में घंटा नहीं बजाया जाता है, बल्कि लकड़ी के खटखटे बजाए जाते हैं. इसके साथ ही लोग चर्च में क्रॉस को चूमकर प्रभु यीशु का स्मरण करते हैं. इस दिन ईसाई धर्म के लोग व्रत रखने के साथ ही प्रभु यीशु के उपदेशों का स्मरण करते हैं और उन्हें अपने जीवन में ढालने की कोशिश करते हैं. इस दिन लोग प्रभु यीशु के बताए प्रेम, सत्य और विश्वास के रास्ते पर चलने की शपथ लेते हैं. इस दिन बहुत से लोग काले रंग के कपड़े पहनकर प्रभु यीशु के बलिदान दिवस पर (good friday 2022 celebration) शोक भी मनाते हैं. 

उप-चुनाव-2022 Good Friday 2022 Good Friday 2022 date good friday 2022 hindi good friday 2022 fasting date good friday 2022 delhi good friday fasting date good friday 2022 images Good Friday 2022 india गुड फ्राइडे कब है गुड फ्
Advertisment
Advertisment