हिंदू धर्म में नवरात्रि को बहुत महत्व दिया जाता है. पूरे सालमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि (gupt navratri 2022) भी होती है. एक गुप्त नवरात्रि माघ के महीने में और दूसरी आषाढ़ के महीने में पड़ती है. इस समय आषाढ़ माह चल रहा है और साल की पहली गुप्त नवरात्री इसी माह में होगी. गुप्त नवरात्रि (ashadh gupt navratri 2022) में मां दुर्गा के उपासक गुप्त तरीके से पूजा उपासना करते हैं. आषाढ़ माह में पड़ने वाले गुप्त नवरात्रि की शुरुआत शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होती है.
यह भी पढ़े : Ashadh Gupt Navratri 2022 Upay: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में करें ये चमत्कारी उपाय, धन में वृद्धि पाएं
इस साल गुप्त नवरात्रि 30 जून (ashadh gupt navratri 2022 june) से शुरू होंगे. जिसका समापन 8 जुलाई को होगा. जो भक्त गुप्त नवरात्रि में नौ दिन मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा उपासना करते हैं. उन्हें नवग्रह से शांति मिलती है. तो, चलिए जान लें कि इन नौ दिनों में किस देवी को कौन-सा भोग लगाना है.
गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा को इन चीजों का लगाएं भोग - (ashadh gupt navratri 2022 bhog)
प्रथम - रोगमुक्त रहने के लिए प्रतिपदा तिथि के दिन मां शैलपुत्री को गाय के घी से बनी सफेद चीजों का भोग लगाएं.
द्वितीया - लंबी उम्र के लिए द्वितीया तिथि को मां ब्रह्मचारिणी को मिश्री, चीनी और पंचामृत का भोग लगाएं.
तृतीया - दुख से मुक्ति के लिए तृतीया तिथि पर मां चंद्रघंटा को दूध और उससे बनी चीजों का भोग लगाएं.
यह भी पढ़े : Ashadh Amavasya 2022 Pitra Tarpan: पितृ तर्पण के लिए बेहद खास है आषाढ़ अमावस्या की तिथि, मिलती है पितृ दोष से मुक्ति
चतुर्थी - तेज बुद्धि और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने के लिए चतुर्थी तिथि पर मां कुष्मांडा को मालपुए का भोग लगाएं.
पंचमी - स्वस्थ शरीर के लिए मां स्कंदमाता को केले का भोग लगाएं.
षष्ठी - आकर्षक व्यक्तित्व और सुंदरता पाने के लिए षष्ठी तिथि के दिन मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाएं.
सप्तमी - संकटों से बचने के लिए सप्तमी के दिन मां कालरात्रि की पूजा में गुड़ का नैवेद्य अर्पित करें.
अष्टमी - संतान संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के लिए अष्टमी तिथि पर मां महागौरी को नारियल का भोग लगाएं.
नवमी - सुख-समृद्धि के लिए नवमी पर मां सिद्धिदात्री को हलवा, चना-पूरी, खीर आदि का भोग लगाएं.