हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा (guru purnima 2022) का विशेष महत्व होता है. सनातन धर्म के लोग हर साल आषाढ़ माह के पूर्णिमा के दिन अपने गुरु की पूजा करते हैं. इसलिए इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से जानते हैं. इस साल गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई, बुधवार को मनाई जाएगी. इस बार की गुरु पूर्णिमा पर ग्रह नक्षत्रों के युति के हिसाब (guru purnima zodiac sign) से बेहद खास योग बन रहा है. इस दिन मंगल, बुध, गुरु और शनि की स्थिति राजयोग बना रही है.
गुरु पूर्णिमा के दिन रुचक, भद्र, हंस और शश नामक 4 राजयोग पड़ रहे हैं. ऐसे में अगर आप गुरु पूर्णिमा के दिन अपनी राशि के हिसाब से दान (guru purnima 2022 daan) करते हैं तो, आपके जीवन में कभी कोई समस्या नहीं आएगी और आपके नौकरी व कारोबार में खूब तरक्की (guru purnima rashi upay) होगी. तो, चलिए जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा के दिन राशि के हिसाब से किन वस्तुओं का दान (Guru Purnima Donation according to zodiac sign) देना बेहद फलदाई होगा.
यह भी पढ़े : Guru Purnima 2022 Upay: गुरु पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, पढ़ाई और विवाह में आ रही बाधा से छुटकारा पाएं
राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान - (guru purnima rashi daan)
कर्क -
कर्क राशि के लोग गुरु पूर्णिमा के दिन सफेद वस्तुओं का दान करें. इसके साथ ही गरीब जरूरतमंदो को अनाज का दान करें.
मेष -
गुरु पूर्णिमा के दिन मेष राशि के लोग अपने गुरु को लाल रंग की कपड़े और मिठाई दान दें.
तुला -
तुला राशि के लोग गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को सफेद रंग के अंग वस्त्र और चावल का दान करें.
मकर -
मकर राशि के लोग गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को काले रंग के कंबल और काली उड़द का दान दें.
मीन राशि -
मीन राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को पीले रंग की मिठाई और पीताबंर यानी पीले रंग के कपड़े का दान दें.
धनु राशि -
धनु राशि के लोग गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को लाल मिठाई और गेरुआ रंग के कपड़े का दान दें.