हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद के महीने की तृतीया को हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2022) मनाई जाती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा करती हैं. वैसे तो ये पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए होता है. लेकिन, कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत का पालन करती हैं. माना जाता है कि जो सुहागिन स्त्रियां हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2022 vrat) का व्रत रखकर विधि विधान से पूजा करती हैं. उन पर मां पार्वती प्रसन्न होती हैं और उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है. वहीं जो कुंवारी कन्याएं हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं उन्हें योग्य वर की प्राप्ति होती है. इस साल हरतालिका तीज 30 अगस्त 2022, दिन (Hartalika Teej 2022 yog) मंगलवार को मनाई जाएगी.
यह भी पढ़े : Hartalika Teej 2022 Daan: हरतालिका तीज के दिन करें इन चीजों का दान, अखंड सौभाग्य का प्राप्त होगा वरदान
हरतालिका तीज 2022 ऐसे करें अभिषेक -
पति-पत्नी के बीच अगर मतभेद चल रहें हो तो हरतालिका तीज के दिन दूध में केसर मिलाकर माता पार्वती और भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा करने से आपको मां पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद (Hartalika Teej 2022 abhishek) प्राप्त होगा.
धारण करें रुद्राक्ष -
वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए इस दिन गौरी- शंकर रुद्राक्ष का अभिषेक कर गले में धारण करें. ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में हमेशा मिठास बनी रहेगी.
यह भी पढ़े : Hartalika Teej 2022 Aarti and Katha: हरतालिका तीज पर इस आरती से मिलेगा पति का साथ, कथा के प्रभाव से होगा भरपूर स्वास्थ लाभ
शुभ योग -
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल हरतालिका तीज पर शुभ योग और हस्त नक्षत्र का संयोग बन रहा है. शुभ योग 30 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 3 मिनट तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस योग में महादेव और पार्वती की पूजा से विशेष आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. वहीं हरतालिका तीज के पर पूरे दिन हस्त नक्षत्र रहेगा. कहा जाता है कि इस नक्षत्र में 5 तारे आशीर्वाद की मुद्रा में होते हैं. इसलिए, इस दिन पूजा करने का दोगुना फल प्राप्त (Hartalika Teej 2022 shubh yog) होता है.