आज 30 अगस्त, मंगलवार को हरतालिका तीज (hartalika teej 2022) का व्रत रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस दिन सुहागिनें भगवान (hartalika teej 2022 vrat) शंकर और पार्वती माता की पूजा-अर्चना करने के साथ ही अखंड सुहाग की कामना करती हैं. इसके साथ ही कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर प्राप्ति की मनोकामना से ये व्रत रखती हैं. इस व्रत (hartalika teej 2022 wishes) में अन्न या जल ग्रहण करने की मनाही होती है.
व्रत में पूरा दिन निर्जल रहने के बाद रात में चंद्र दर्शन और पूजा के बाद व्रत का पारण किया जाता है. हरतालिका तीज का दिन (hartalika teej 2022 shayari) खास बनाने के लिए लोग अपने प्रियजनों व रिश्तेदारों को बधाई या शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं. तो, चलिए देख लें कि आज के दिन आप अपने अपनों (Hartalika Teej 2022 Greetings) को किस प्रकार के संदेश भेज सकते हैं.
आया तीज का त्योहार
सखी सहेली हो जाओ तैयार
हाथों में रचा के पिया के नाम की मेहंदी
कर लो सोलह श्रृंगार
हरतालिका तीज 2022 शुभकामना संदेश
तीज के मीठे गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क भी,
बस हरतालिका तीज के बहाने से...
हरतालिका तीज 2022 शुभकामनाएं!
जीवनसाथी संग, बच्चों के लिए भी सेहत का वरदान लाए
आपको और आपके पूरे परिवार को
हरतालिका तीज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं