Advertisment

Chanakya Niti About Early Morning Important Work: सुबह उठकर करेंगे ये काम, प्राप्त होगा धन और मिलेगा मान-सम्मान

आचार्य चाणक्य (acharya chanakya ntii) का मानना है कि दिन की शुभ शुरुआत के लिए लोगों को कुछ चीजों का पालन जरूर करना चाहिए. आचार्य चाणक्य के मुताबिक, सुबह का समय काफी (early morning important work) जरूरी होता है.

author-image
Megha Jain
New Update
chanakya niti

chanakya niti( Photo Credit : social media)

Advertisment

आचार्य चाणक्य (acharya chanakya) को अर्थशास्‍त्र और नीतिशास्‍त्र का जनक माना जाता है. उन्होंने अपने ज्ञान और नीतियों से इतिहास की धारा को ही बदलकर रख दिया. चाणक्य को न केवल राजनीति बल्कि समाज के हर विषय का भी गहन ज्ञान और अंतर्दृष्टि थी. उन्होंने जीवन जीने के भी कई पहलुओं के बारे में बताया है. नीति ग्रंथ यानी चाणक्य नीति (chanakya niti) में मनुष्य के जीवन को सरल और सफल बनाने से जुड़ी कई बातों का उल्लेख मिलता है. उनके अनुसार लोगों का मान-सम्मान (respect niti) ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी होती है. जीवन में सम्मान बहुत परिश्रम करने के बाद मिलता है.  

यह भी पढ़े : Hartalika Teej 2022 Fulera and Vrat Mahatva: हरतालिका तीज पर फुलेरा बांधने की परंपरा में छिपा है 5 फूलों का रहस्य, मिलता है महादेव की 5 पुत्रियों का आशीर्वाद

कहा जाता है कि दिन की शुरुआत अच्छी होती है तो, सारे काम अपने आप बन जाते हैं. आचार्य चाणक्य का मानना है कि दिन की शुभ शुरुआत के लिए लोगों को कुछ चीजों का पालन जरूर करना चाहिए. तभी उन्हें जीवन में सफलता मिलती है. साथ ही इंसान अपना लक्ष्य भी तभी प्राप्त कर पाता है. वक्त की कीमत को समझने वाले लोग जीवन में कभी असफल नहीं होते. आचार्य चाणक्य के मुताबिक, सुबह का समय काफी (early morning important work) जरूरी होता है. इसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. रोजाना सुबह उठने के बाद आचार्य चाणक्य की इन चार बातों को फॉलो कर लिया तो सफलता निश्चित है. तो, चलिए जानते हैं कि वे कौन-सी बाते हैं जिनका पालन करना जरूरी होता है.    

यह भी पढ़े : Hartalika Teej 2022 Vrat Niyam: हरतालिका तीज के नियमों में छुपी है कठिन तपस्या, पालन न करना ला सकता है आपके पति पर घोर संकट

प्लानिंग -

आचार्य चाणक्य के अनुसार, सुबह उठने के बाद दिन की प्लानिंग जरुर करें. जो लोग अपने पूरे दिन की कार्य योजना बना लेते हैं. उसे लक्ष्य प्राप्ति में कोई दिक्कत नहीं आती. इसके साथ ही काम करने में भी आसानी होती है. इससे समय की बर्बादी भी नहीं होगी और तय समय पर सारे काम (planning) निपट जाएंगे.   

सेहत -

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, सेहत या स्वास्थ्य से कभी भी समझौता न करें. क्योंकि, सेहत के प्रति लापरवाह होने पर बीमारियां घेर लेती है. रोगी व्यक्ति चाहकर भी अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाता. शरीर में फूर्ति होगी तभी काम करने में वो सक्षम होगा. इसलिए रोजाना योग, व्यायाम करें, पौष्टिक आराह ग्रहण लें.

यह भी पढ़े : Hartalika Teej 2022 Shubh Muhurt and Puja Vidhi: हरतालिका तीज पर महिलाओं को मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान, शुभ मुहूर्त में करें इस पूजा विधि का पालन

जल्दी उठें -

इंसान का ज्यादा देर तक सोना सेहत और करियर दोनों के लिए नुकसानदायक है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जल्दी सोना और जल्दी उठना सफलता की पहली सीढ़ी है. सुबह जल्दी उठने से समय पर कार्य खत्म होने में आसानी होती है.

टाइम मैनेजमेंट -

समय बहुत ही कीमती होता है. इसलिए, इसका सदुपयोग करना जरूरी होता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो रुपरेखा तैयार की है उसके सभी कार्य समय पर खत्म करें. कभी कोई काम कल पर न टालें. ऐसा करने पर व्यक्ति कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती. सपनों को पूरा करना है तो, टाइम टेबल को फॉलों करें. इससे न सिर्फ सफलता बल्कि धन और सम्मान (time management) भी मिलेगा. 

Chanakya Niti chanakya success niti Chanakya ethics chanakya morning niti chanakya time management tips chanakya early morning important work chanakya planning chanakya health
Advertisment
Advertisment
Advertisment