Jyeshtha Purnima 2022 Date, Shubh Muhurat and Sanyog: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर इस शुभ मुहूर्त में रखेंगे व्रत, चंद्र दोष से मिलेगी मुक्ति और धन-वैभव होगा प्राप्त

हिंदू धर्म में ज्येष्ठ पूर्णिमा (Jyeshtha purnima 2022) की तिथि का खास महत्व होता है. माना जाता है कि पूर्णिमा की रात को मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन-वैभव की प्राप्ति (jyeshtha purnima 2022 Shubh Muhurat) होती है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Jyeshtha Purnima 2022 Date, Shubh Muhurat and Sanyog

Jyeshtha Purnima 2022 Date, Shubh Muhurat and Sanyog( Photo Credit : social media )

Advertisment

हिंदू धर्म में ज्येष्ठ पूर्णिमा (Jyeshtha purnima 2022) की तिथि का खास महत्व होता है. हर माह के आखिरी दिन पूर्णिमा का व्रत-अनुष्ठान किया जाता है. इस पूर्णिमा को वट पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्‍य के लिए बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं. माना जाता है कि पूर्णिमा की रात को मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन-वैभव की प्राप्ति (jyeshtha purnima 2022 vrat) होती है. इसके साथ ही इस दिन चंद्र की पूजा से चंद्र दोष से छुटकारा मिलता है. वट पूर्णिमा का व्रत पति की लंबी आयु, दांप्तय सुख और पुत्र की कामना के लिए रखा जाता है. तो, चलिए आपको इस दिन की तिथि, शुभ मुहूर्त और विशेष संयोग के बारे में बताते हैं.   

यह भी पढ़े : Jyeshtha Purnima 2022 Upay: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से सुख-समृद्धि और धन पाएं

ज्येष्ठ पूर्णिमा 2022 तिथि एवं शुभ मुहूर्त 
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत (jyeshtha purnima 2022 date) 14 जून यानी आज रखा जाएगा. किसी भी व्रत और पूजा के लिए तिथि की उदयातिथि देखी जाती है.  

यह भी पढ़े : Chanakya Niti About Women: जन्म से ही महिलाओं के स्वभाव में होती है ये आदत, मुसीबत में देती है डाल

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 13 जून, सोमवार, रात 09 बजकर 02 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समापन: 14 जून, मंगलवार, शाम 05 बजकर 21 मिनट पर
चंद्रोदय समय: रात 07 बजकर 29 मिनट (Jyeshtha Purnima 2022 Shubh Muhurat) पर होगा 

यह भी पढ़े : Signs Before Death: मृत्यु से पहले ही मिलने लगते हैं ये संकेत, होता है मौत की तरफ इशारा

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर विशेष संयोग 
सनातन धर्म में पूर्णिमा का खास महत्व है. माना जाता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान, दान और व्रत करने से लोगों के सभी पापों का नाश होता है. इसके साथ ही धन से जुड़ी समस्याओं का भी निवारण होता है. पूर्णिमा पर ही साल का आखिरी बड़ा मंगल भी है. इसलिए, इस लिहाज से ये दिन विशेष माना जा रहा है. इस दिन हनुमान जी, विष्णु जी और भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से जातकों को विशेष (Jyeshtha Purnima 2022 vishesh sanyog) लाभ प्राप्त होगा. 

उप-चुनाव-2022 Jyeshtha purnima 2022 jyeshtha purnima 2022 date jyeshtha purnima 2022 upay jyeshtha purnima 2022 shubh muhurat jyeshtha purnima 2022 sanyog Jyeshtha purnima 2022 katha jyeshtha purnima 2022 vrat ज्येष्ठ प
Advertisment
Advertisment
Advertisment