हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि (Kamada ekadashi 2022) को एकादशी व्रत रखा जाता है. इसे कामदा एकादशी (kamada ekadashi vrat katha) कहा जाता है. कामदा एकादशी हिंदू नववर्ष की पहली एकादशी होती है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु (lord vishnu) की पूजा करते हैं. इसके साथ ही व्रत कथा का पाठ करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कामदा एकादशी का व्रत रखने से सभी प्रकार की कामनाएं पूरी हो जाती हैं. वहीं यदि आप प्रायश्चित करना चाहते हैं तो, कामदा एकादशी का व्रत जरूर रखें. धर्म शास्त्रों (kamada ekadashi april 2022) के अनुसार कहा जाता है कि एकादशी व्रत पापों से मुक्ति के लिए बेहद जरूरी होती है. इस दिन के व्रत के प्रभाव से सभी पापों का नाश होता है. ऐसे में आइए कमदा एकादशी व्रत (kamada ekadashi 2022 date and time) की तिथि, पूजा मुहूर्त और इसके महत्व के बारे में जानते हैं.
कामदा एकादशी तिथि
हिंदी पंचांग के अनुसार, इस महीने शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 12 अप्रैल दिन मंगलवार को सुबह-सुबह 4 बजकर 30 मिनट से शुरु होगी और ये तिथि 13 अप्रैल को प्रात: 05 बजकर 02 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर 12 अप्रैल को कामदा एकादशी व्रत (Kamada Ekadashi 2022 Date) रखा जाएगा.
कामदा एकादशी पूजा मुहूर्त
कामदा एकादशी (kamada ekadashi puja muhurat) के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग प्रात: 5 बजकर 59 मिनट से सुबह 08 बजकर 35 मिनट तक है. इसी अवधि में रवि योग भी है. कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा आप सर्वार्थ सिद्धि योग में करें, यह बहुत ही फलदायी है.
यह भी पढ़े : Somwar Upay: सोमवार को करें ये अचूक और सरल उपाय, भगवान शिव और मां पार्वती का आशीर्वाद पाएं
कामदा एकादशी पूजा विधि
इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु को फल, फूल, दूध, तिल, पंचामृत अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही एकादशी व्रत की कथा अवश्य सुननी चाहिए. इसके अलावा रात में भगवान विष्णु की आराधना करें और द्वादशी के दिन ब्राह्मण या किसी गरीब को भोजन (Kamada Ekadashi 2022 puja vidhi) कराएं.
कामदा एकादशी के व्रत का महत्व
शास्त्रों के अनुसार, कामदा एकादशी व्रत के प्रभाव से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. माना जाता है कि इस दिन जो लोग श्रद्धा के साथ व्रत रखते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इसके अलावा इस व्रत को करने से काम, क्रोध, लोभ और मोह जैसे पापों से मुक्ति मिल जाती है. इसके साथ ही भगवान विष्णु की कृपा से व्यक्ति को बैकुंठ में स्थान (Kamada Ekadashi 2022 vrat importance) प्राप्त होता है.