इस साल गुड फ्राइडे (Good Friday 2022) 15 अप्रैल यानी कि कल मनाया जाएगा. ये ईसाई समुदाय का बेहद प्रमुख त्योहार है. गुड फ्राइडे को ‘होली फ्राइडे’ या ‘ग्रेट फ्राइडे’ के नाम से भी जाना जाता है. ईसाई धर्म के लोग इस त्योहार को ब्लैक डे (black day 2022) के रूप में मनाते हैं. गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के लिए बहुत ही पवित्र दिन माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान यीशु मसीह ने अपने प्राण त्याग दिए थे. भारत में कुछ जगहों पर इस दिन शोक (Good Friday 2022 date) मनाया जाता है. चलिए, आपको बताते हैं कि गुड फ्राइडे का इतिहास और ईसा मसीह के आखिरी शब्द क्या थे. इसके साथ ही आपको ये भी बता देंगे कि इस दिन दान-धर्म के लिए कौन-से काम किए जाते हैं.
यह भी पढ़े : Vastu Tips For Locker: इस दिशा में रखेंगे घर में तिजोरी, धन के देवता कुबेर की कृपा बरसती रहेगी
गुड फ्राइडे का इतिहास
इस दिन के इतिहास की बात करें तो करीब 2003 साल पहले ईसा मसीह यरुशलम में रहकर मानवता के कल्याण के लिए भाईचारे, एकता और शांति के उपदेश देते थे. जिसके बाद सभी लोगों ने उन्हें परमपिता परमेश्वर का दूत मानना शुरू कर दिया था. इसी वजह से झूठे और पाखंडी धर्म गुरुओं ने ईसा मसीह के खिलाफ यहूदी शासकों के कान भरने शुरू कर दिए. फिर एक दिन उन पर राजद्रोह का मुकदमा चलाकर सूली पर चढ़ाए जाने का फरमान जारी कर दिया गया. इससे पहले उन्हें कांटों का ताज पहनाया गया. ईसा को सूली को कंधों पर उठाकर ले जाने के लिए विवश किया गया. अंत में उन्हें सूली पर लटका (good friday 2022 history) दिया गया.
यह भी पढ़े : Gururwar Upay: गुरुवार के दिन करें ये अचूक उपाय, वैवाहिक जीवन की समस्या और आर्थिक तंगी से छुटकारा पाएं
ईसा मसीह के आखिरी शब्द
ईसा मसीह को सूली पर लटकाने से पहले कांटों का ताज तक पहना दिया गया लेकिन, तब भी उनके मुख से सभी के लिए सिर्फ क्षमा और कल्याण के संदेश ही निकले. ये उनके क्षमा की शक्ति की अद्भुत मिसाल मानी गई. प्रभु यीशु के मुख से मृत्यु पूर्व ये मार्मिक शब्द निकले, हे ईश्वर इन्हें क्षमा करें, क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या (good friday importance and significance) कर रहे हैं.
यह भी पढ़े : Evening Puja Niyam: घर या मंदिर में रोजाना करते हैं शाम को पूजा, रखें इन नियमों का ध्यान
दान-धर्म के कार्य
माना जाता है कि गुड फ्राइडे के दिन दान-धर्म के काम किए जाते हैं. इसके साथ ही व्रत के बाद मीठी रोटी बनाकर खाई जाती है. गुड फ्राइडे के बाद आने वाले संडे को इस्टर संडे (good friday message) मनाया जाता है.