हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ का महीना (ashadh month 2022) चौथा महीना होता है. ऐसा माना जाता है कि इस महीने में देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है. इस महीने को कामना पूर्ति का महीना कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस महीने पूजा-पाठ करने से भोलेनाथ सारी मनोकामना पूरी कर देते हैं. कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि (ashadh masik shivratri 2022) होती है. ये दिन भोलेनाथ को समर्पित होता है.
माना जाता है कि हर शिवरात्रि पर विधि पूर्वक व्रत और पूजन करने से भगवान शिव अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण (ashadh month 2022 shivratri) करते हैं. जो व्यक्ति मासिक शिवरात्रि का व्रत विधि-विधान से रखता है उसे भगवान शिव का आशीर्वाद (ashadh month 2022 worship lord shiva) प्राप्त होता है. तो, चलिए आपको इस दिन की तिथि, शुभ मुहूर्त और सर्वार्थ सिद्धि योग के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़े : People Burden On Earth: इन कामों को न करने वाला होता है धरती पर बोझ, बिना मकसत के ही जी जाता है बेकार जीवन
मासिक शिवरात्रि 2022 तिथि
आषाढ़ माह की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 27 जून को सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर है. ये अगले दिन 28 जून को सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर खत्म होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर मासिक शिवरात्रि का व्रत 27 जून, दिन सोमवार को (masik shivratri 2022 date) रखा जाएगा.
मासिक शिवरात्रि 2022 शुभ मुहूर्त
आषाढ़ माह में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि पर पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. वहीं अमृत सिद्धि योग 27 जून 2022 को शाम 04 बजकर 02 मिनट से अगले दिन प्रात: 05 बजकर 26 मिनट तक है. ये दोनों ही योग मांगलिक कार्यों के लिए उत्तम माने (Masik Shivratri 2022 shubh Muhurat) जाते हैं.
मासिक शिवरात्रि 2022 सर्वार्थ सिद्धि योग
इस बार मासिक शिवरात्रि 27 जून की है. इस साल पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है. शाम से लेकर पूरी रात तक बनने वाला अमृत सिद्धि योग भी इस दिन को और विशेष बनाता है. मासिक शिवरात्रि पर अमृत सिद्धि योग 4 बजकर 2 मिनट से अगली सुबह 5 बजकर 26 मिनट (Masik Shivratri 2022 Sarvartha Siddhi Yog) तक है.