हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह (ashadh month 2022) की मासिक शिवरात्रि 27 जून 2022, सोमवार (masik shivratri 2022) को मनाई जाएगी. ये तिथि भगवान भोलेनाथ को समर्पित होती है. जो कि विशेष महत्व रखती है. शिव भक्त इस दौरान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं. हिंदू धर्म में मान्यता है कि शिव जी (masik shivratri 2022 june) कालों के भी काल महाकाल हैं. वैसे तो शिव जी साधारण पूजा से ही प्रसन्न हो जाने वाले देव हैं, किंतु उनके कुछ विशेष मंत्र अत्यंत (masik shivratri 2022 worship method) चमत्कारिक और तमाम बाधाओं को दूर कर सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति, वैभव प्रदान करने वाले हैं.
इन्हीं में से एक चमत्कारी और फलदाई मंत्र रुद्र मंत्र है. इस मंत्र को जपने से सिद्ध होता है और फिर जातक (ashadh month 2022 masik shivratri) को जीवन में किसी चीज का अभाव नहीं रह जाता है. माना जाता है कि इस मंत्र को सिद्ध कर लेने पर साक्षात भगवान शिव किसी न किसी रूप में जातक को दर्शन देते हैं. ऐसे में मासिक शिवरात्रि के दिन इस मंत्र का जाप करके आप शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं. तो, चलिए आपोक वो रुद्र मंत्र और उसके लाभ बताते हैं.
ऊं नमो भगवते रुद्राय-
शिव जी का ये मंत्र है तो छोटा सा, लेकिन इसे बेहद प्रभावशाली माना गया है. इसका जाप करके भगवान शंकर से मनचाहा वरदान (Rudra mantra) पाया जा सकता है.
रुद्र मंत्र के लाभ -
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रुद्र मंत्र शीघ्र फलीभूत होने वाला मंत्र है. इसके सिद्ध होते ही शंकर जी किसी न किसी रूप में दर्शन देते हैं. जिस कामना की पूर्ति के लिए इस मंत्र का जाप किया जाए वह शीघ्र पूरी होती है. रुद्र मंत्र धन-संपत्ति, सुख-समृद्धि, भौतिक वस्तुएं प्रदान करने वाला चमत्कारिक मंत्र है. माना जाता है कि इस मंत्र के जाप से भूमि, भवन, वाहन सुख की प्राप्ति होती है. जीवन की संपूर्ण बाधाएं दूर होती हैं. वैवाहिक, पारिवारिक जीवन की समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही इसके जाप से आर्थिक संकटों और रोगों से मुक्ति (Rudra mantra and benefits) मिलती है.