सावन के महीने (Sawan 2022) की शुरुआत 14 जुलाई से हो चुकी है. ये महीना देवों के देव महादेव को समर्पित होता है. इसी वजह से ये महीना बहुत पवित्र माना जाता है. वैसे तो इस पूरे महीने में भगवान भोलेनाथ की आराधना की जाती है. लेकिन, इस महीने में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2022) का अलग महत्व होता है. इनमें सबसे प्रमुख फाल्गुन मास की शिवरात्रि मानी जाती है. जिसे महाशिवरात्रि भी कहा जाता है. वहीं इसके अतिरिक्त दूसरी महत्वपूर्ण शिवरात्रि सावन की मानी जाती है. इस दिन विधि-विधान से शिव जी की पूजा की जाती है.
इस साल सावन माह की शिवरात्रि 26 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने (Monthly Shivratri) और पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों पर महादेव जल्दी प्रसन्न होते हैं और उन्हें उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. शिव जी की कृपा जिन लोगों पर होती है, उनके जीवन में कभी भी सुख समृद्धि (Sawan month 2022) की कमी नहीं होती. तो, चलिए इस दिन के शुभ मुहूर्त और संयोग के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़े : Bonsai Tree Vastu Tips: बोनसाई का पेड़ लगाने के जानें लाभ, स्वास्थ्य को रखे ठीक और मन को करे शांत
मासिक शिवरात्रि 2022 शुभ मुहूर्त -
इस साल सावन की शिवरात्रि 26 जुलाई की शाम को 6 बजकर 45 मिनट से लेकर 27 जुलाई को रात 9 बजकर 10 मिनट तक रहेगी. इसलिए भगवान शिव का जलाभिषेक 26 और 27 जुलाई दोनों दिन किया जा सकेगा. शिवरात्रि में चार पहर की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन चारों प्ररह पूजा करने से पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन शाम छह बजे से साढ़े सात बजे तक पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा. इस बार जलाभिषेक में भद्रा की बाधा (Sawan masik Shivratri 2022 shubh muhurat) भी नहीं होगी.
यह भी पढ़े : Kalawa Changing and Tie Rules: हाथ में कलावा बांधने का जानें वैज्ञानिक महत्व और नियम, वरना झेलना पड़ सकता है नुकसान
मासिक शिवरात्रि 2022 शुभ संयोग -
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन में पड़ रही मासिक शिवरात्रि 26 जुलाई को है. इस दिन व्याघात और हर्षण योग बन रहे हैं. पंचांग में व्याघात योग 25 जुलाई को शाम 03:03 बजे से 26 जुलाई शाम 04:07 बजे तक निर्धारित किया गया है. वहीं हर्षण योग 26 जुलाई को 04:07 प्रारंभ होगा और शाम 05:06 बजे समाप्त हो जाएगा. खास बात ये है कि इस दिन मंगला गौरी व्रत और मासिक शिवरात्रि का अद्भुत संयोग बन रहा है. इसलिए, इस दिन व्रत रखने से भगवान भोलेनाथ और माता गौरी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और व्यक्ति पर कृपा (Sawan masik Shivratri 2022 shubh sanyog) बनी रहेगी.