Monkey Dream in Swapna Shastra: अगर सपने में दिखते हैं इस तरह से बंदर, पैसा और खुशियां आती हैं घर के अंदर

स्वप्न शास्त्र (swapna shastra) में सपने में दिखने वाली हर चीज के बारे में विस्तार से बताया गया है. सपने में बंदर (monkey in dreams) दिखना आपको भविष्य के संकेत देता है. लेकिन, इसके पीछे कई अन्य राज भी हैं. तो, चलिए आपको वो भी बता देते हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
Meaning of Monkey seeing in Dream

Meaning of Monkey seeing in Dream( Photo Credit : social media)

Advertisment

सपने सभी को आते है. इनका आना भी आम बात (swapan shastra bandar) है. लेकिन, जहां कुछ सपने अच्छे दिखते है. वहीं कुछ सपने अजीबो-गरीब भी होते हैं. जब हम सुबह उठकर उस सपने के बारे में सोचते हैं. तो, मतलब हमें पता नहीं होता. अगर आप स्वप्न शास्त्र (Swapan Shastra) को पढ़ेंगे तो, उसमें सपने में दिखने वाली हर चीज के बारे में विस्तार से बताया गया है. उसमें हर सपने का अर्थ बताया गया है. ऐसे ही आज हम आपको सपने में बंदर (Meaning of Seeing Monkey in Dream) दिखने का अर्थ बताने वाले हैं. सपने में बंदर दिखना आपको भविष्य के संकेत देता है. जी हां, लेकिन, पहले ये जान लें कि बंदर को हनुमान जी का प्रतीक माना जाता है. अगर आप सपने में बंदर देख रहे हैं तो, इसका मतलब है कि आपने हनुमान जी के दर्शन के लिए हैं. तो, चलिए आपको इसके पीछे के अन्य राज (sapne me bandar dekhna) बताते हैं.

यह भी पढ़े : Nautapa 2022: आज से शुरु हो रहे नौतपा का पड़ेगा गहरा असर, बचाव के लिए करें ये उपाय

सपने में बंदर को खुश देखना

सपने में बंदर को खुश देखना बहुत शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, इस तरह का सपना दिखने का अर्थ होता है कि आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. इसका अर्थ है कि आपको बिजनेस या नौकरी में अच्छा लाभ हो सकता है. किसी से चल रही पुरानी रंजिश खत्म हो सकती है. आपको समाज में पद-प्रतिष्ठा (happy monkey in dream) मिल सकती है. 

बंदरों को खाते हुए देखना
अगर आप सपने में बंदरों को कुछ खाते हुए देखते हैं तो इसे अच्छा नहीं माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, बंदरों को खाना खाते दिखना इस बात का संकेत होता है कि आपको आने वाले वक्त में किसी भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. ये आर्थिक नुकसान या पद-प्रतिष्ठा में कमी, कुछ भी हो (monkey eating in dream) सकता है. 

यह भी पढ़े : Achla or Apara Ekadashi 2022 Katha and Sanyog: अचला एकादशी पर पढ़ें ये कथा, गजकेसरी योग में पूजा करने का मिलेगा शुभ फल

गुस्से में लाल-पीले हो रहे बंदर का दिखना 
अगर आप सपने में बंदर को गुस्से में देखते हैं तो, ये अनिष्ट का प्रतीक होता है. इस तरह का सपना दिखने का अर्थ होता है कि आपके साथ कुछ अशुभ होने वाला है. इसमें आपका कोई आर्थिक नुकसान, घर में क्लेश, पारिवारिक झगड़ा या बनता हुआ काम अटक जाना (angry monkey in dream) शामिल होता है.  

झुंड में बंदरों को खेलते हुए देखना 
अक्सर ऐसा होता है कि सपने में बंदर झुंड में खाते हुए दिखते हैं. तो, कई बार उनका झुंड खेलते हुए भी दिखता है. इस तरह का सपना बहुत फलदाई माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आपका परिवार भी ऐसे ही खिलखिलाने जा रहा है. उसमें चल रहे क्लेश और अशांति सब खत्म हो जाएगी और सभी लोग एक साथ बैठकर फिर से भोजन करेंगे. इस तरह का सपना देखने से आर्थिक लाभ (monkey playing in dream) भी होता है.

Swapna Shastra swapna shastra hindi swapna shastra monkey swapna shastra monkey dream swapna shastra bandar swapna shastra monkey eating swapna shastra monkey playing swapna shastra angry monkey
Advertisment
Advertisment
Advertisment