Pitru Paksha 2022 Rules and Significance: पितृपक्ष में पितरों की पसंद का करें जब दान, रखें इन बातों का ध्यान

पितृपक्ष शब्द (pitru paksha significance) सुनते या पढ़ते ही मन में पूर्वजों की तस्वीर और उनकी स्मृतियां ध्यान आने लगती है. इसके साथ ही उनके प्रति श्रद्धा (pitru paksha rules) भी उत्पन्न होती है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Pitru Paksha Shradh 2022

Pitru Paksha Shradh 2022( Photo Credit : social media)

Advertisment

पितृपक्ष शब्द (pitru paksha significance) सुनते या पढ़ते ही मन में पूर्वजों की तस्वीर और उनकी स्मृतियां ध्यान आने लगती है. इसके साथ ही उनके प्रति श्रद्धा भी उत्पन्न होती है. पितृपक्ष एक ऐसा अवसर है. जिसमें नई पीढ़ी को अपने ज्ञात पूर्वजों के बारे में बताना चाहिए. लेकिन, आज हालात ऐसे हो गए हैं कि नई पीढ़ी (pitru paksha rules) को अपने माता-पिता के अलावा बाबा तक का नाम मालूम नहीं होता है. हमेशा न सही, लेकिन साल के 15 दिनों में ही कभी आप अपने पूर्वजों के बारे में नई पीढ़ी को बता सकें या आपको नहीं मालूम है तो पता कर सकें तो ये भी एक प्रकार का पितरों (pitru paksha food offering) को प्रणाम है. इसको अपने ऊपर लेकर सोचना चाहिए कि हम रात-दिन बच्चों के भविष्य के लिए मेहनत कर रहे हैं, लेकिन यदि आपका पौत्र आपका अभिवादन तक नहीं करता हो तो आत्मा को बहुत कष्ट होगा.       

यह भी पढ़े : Aja Ekadashi 2022 Donts and Importance: अजा एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, भगवान विष्णु हो जाते हैं नाराज

इस दिन करें श्राद्ध कर्म -

दो-तीन पीढ़ी ऊपर के पूर्वजों को तो सभी जानते हैं, क्योंकि वे आपसे जुड़े भी रहे हैं. उनका श्राद्ध देह त्याग की तिथि को ही करना चाहिए. लेकिन, जिन पूर्वजों की तिथि के बारे में आपको नहीं पता है. उनका श्राद्ध अमावस्या (pitru paksha offering water) को करना शास्त्रों में बताया गया है.  

यह भी पढ़े : Aja Ekadashi 2022 Katha: अजा एकादशी के दिन पढ़ेंगे ये कथा, सारे पाप हो जाएंगे नष्ट

शीघ्र उपयोग में आने वाली वस्तुएं ही दान में दें -

श्राद्ध में ध्यान देने वाली बात ये होती है कि जिस इंसान के लिए जो वस्तुएं आप खरीद रहे हैं या दान रूप में दे रहे हैं. वे उनके शीघ्र ही काम आने वाली हों. ऐसा न हो कि आप जिन वस्तुओं पर आप धन खर्च करें. वे वस्तुएं लंबे समय तक बिना काम के पड़ी रहें. जिसका श्राद्ध करें, उनकी पसंद की चीजें ही दान करें. पसंद में भी एक बात याद रखें कि पसंद सकारात्मक होनी चाहिए. उदाहरण - यदि दादा जी को शराब पसंद थी तो उनको प्रसन्न करने के लिए शराब पीने और पिलाने लगें. ऐसी भूल कभी (pitru paksha meaning) भी न करें.     

Pitru Paksha 2022 Pitru Paksha significance pitru paksha puja pitru paksha home puja pitru paksha rules pitru paksha meaning pitru paksha offering water pitru paksha food offering pitru paksha 2022 calendar pitru paksha shradh dates
Advertisment
Advertisment
Advertisment