Advertisment

Maa Shailputri 2022 Puja Vidhi: Chaitra Navratri के पहले दिन इस विधि से करें मां शैलपुत्री की पूजा, जीवन में बनी रहेगी स्थिरता

चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri 2022) के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा (maa shailputri puja) इसलिए की जाती है ताकि जीवन में स्थिरता बनी रहे. चलिए इस दिन की पूजा विधि और कथा के बारे में बताते है.

author-image
Megha Jain
New Update
Maa Shailputri 2022 Puja Vidhi chaitra navratri

Maa Shailputri 2022 Puja Vidhi chaitra navratri ( Photo Credit : social media)

Advertisment

अब चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri 2022) आने वाली है. जिसमें पहले दिन मां शैलपुत्री (maa shailputri) की पूजा की जाती है. मां शैलपुत्री हिमालयराज की पुत्री हैं. शैल का मतलब पत्थर या पहाड़ होता है. नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा इसलिए की जाती है, ताकि जीवन में उनके नाम की तरह स्थिरता बनी रहे. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के बाद मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. दुर्गासप्तशती (maa shalputri puja vidhi) का पाठ किया जाता है. आपतो बता दें कि पुराणों में कलश को भगवान गणेश का स्वरुप माना गया है इसलिए नवरात्रि में पहले कलश पूजा की जाती है. तो, चलिए इस दिन की पूजा विधि और कथा (maa shalputri katha) के बारे में बताते हैं. 

यह भी पढ़े : Chaitra Navratri 2022: इस नए वाहन पर सवार आ रही हैं माता रानी... जानिए नवरात्रि का शुभ मुहूर्त, कलश स्थापना, पूजन विधि व सामग्री

मां शैलपुत्री की कथा 

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है. इसके पीछे एक पौराणिक कथा है. एक बार प्रजापति दक्ष ने यज्ञ के दौरान सभी देवताओं को आमंत्रित किया. उन्होंने भगवान शिव और सती को निमंत्रण नहीं भेजा. लेकिन सती बिना निमंत्रण भी यज्ञ में जाने को तैयार थी. ऐसे में भगवान शिव ने उन्हें समझाया कि बिना निमंत्रण यज्ञ में जाना ठीक नहीं. लेकिन सती नहीं मानी तो भगवान शिव ने उन्हें जाने की इजाजत दे दी. जब सती पिता के यहां बिना निमंत्रण पहुंची और उन्हें वहां बिना बुलाए मेहमान वाला व्यवहार झेलना पड़ा. तब उनकी माता के अलावा सती से किसी ने भी सही से बात नहीं की. यहां तक की बहनें भी यज्ञ में उनकी उपहास उड़ाती रहीं. इस तरह का कठोर व्यवहार और (maa shalputri 2022 vrat katha) अपने पति का अपमान वे बर्दाश नहीं कर सकीं और क्रोधित हो गईं. इसी ग्लानि और क्रोध में आकर उन्होंने खुद को यज्ञ में भस्म कर दिया. जैसे ही ये समाचार भगवान शिव को मिला उन्होंने अपने गणों को दक्ष के भेजा और उनके यहां चल रहा यज्ञ विध्वंस करा दिया. अगले जन्म में उन्होंने हिमालय की पुत्री के रूप में जन्म लिया. तभी से उन्हें शैलपुत्री कहा जाता है. 

यह भी पढ़े : Sheetala Mata Aarti 2022: शीतला अष्टमी के दिन करेंगे शीतला माता की ये आरती, रोगों से मिलेगी मुक्ति

मां शैलपुत्री की पूजा विधि
ये तो हमने आपको बता ही दिया है कि नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां के इस स्वरूप को सौभाग्य और शांति का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा करने से मन शांत रहता और घर में सौभाग्य का आगमन होता (maa shalputri 2022 poja vidhi) है. इसके साथ ही मां शैलपुत्री स्थायित्व और शक्तिमान का वरदान देती हैं. प्रातः काल स्नान-ध्यान के बाद पूजा घर में दिया जलाएं.

यह भी पढ़े : Sheetala Ashtami 2022: शीतला माता के इस चमत्कारी पाठ से दूर हो जाते हैं मामूली से लेकर सभी जानलेवा रोग, निरोग शरीर का मिलता है वरदान

इस दिन की पूजा विधि की बात करें तो, कलश स्थापना के बाद उसी चौकी पर श्री गणेश, वरुण, नवग्रह, षोडश मातृका (16 देवी), सप्त घृत मातृका(सात सिंदूर की बिंदी लगाये) की स्थापना भी करें. इसके बाद मां के सामने हाथ जोड़कर व्रत और पूजन का संकल्प (maa shailputri kahani) लें. मां को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं, चंदन, रोली, हल्दी, बिल्वपत्र, फूल, दुर्वा, बिल्वपत्र, आभूषण, फूलों का हार, सुगंधित द्रव्य, धूप-दीप, नैवेद्य, फल, पान, दक्षिणा, आरती, प्रदक्षिणा आदि अर्पित करें.

Navratri maa shailputri mantra maa shailputri puja vidhi Maa Shailputri Chaitra Navratri 2022 chaitra navratri 2022 date maa shailputri katha maa shailputri vrat katha shailputri katha shailputri mata katha navratri katha day 1 maa shailputri pooja vidhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment