सावन का पावन (sawan 2022) महीना चल रहा है. इस महीने की शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi 2022) के नाम से जाना जाता है. इस एकादशी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व होता है. हर महीने में दो बार एकादशी पड़ती है. ये दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. भगवान विष्णु की कृपा (sawan putrada ekadashi 2022) से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. जिन लोगों को संतान संबंधित अगर कोई भी समस्यता होती है. तो, उन्हें ये व्रत अवश्य रखना चाहिए.
यह भी पढ़े : Chanakya Niti Demerits: जिन लोगों में होते हैं ये अवगुण, जीवन में नहीं मिलती सफलता और विकास जाता है रुक
पुत्रदा एकादशी व्रत (sawan putrada ekadashi 2022 vrat) करने से वाजपेयी यज्ञ के बराबर पुण्यफल की प्राप्ति होती है. जिन लोगों की संतान नहीं है उन लोगों के लिए ये व्रत बहुत शुभफलदाई होता है. इसी वजह से भगवान विष्णु की कृपा से उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है. तो, चलिए इस दिन की तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में जान लें.
यह भी पढ़े : Vastu Tips For Friendship: वास्तु की ये छोटी गलतियां कर सकती हैं आपका बड़ा नुकसान, खो सकते हैं आप अपना कीमती दोस्त
सावन पुत्रदा एकादशी 2022 तिथि -
इस साल सावन की पुत्रदा एकादशी 8 अगस्त, 2022 को है. इसे पवित्रा एकादशी (Putrada Ekadashi 2022 date) भी कहते हैं.
सावन पुत्रदा एकादशी 2022 शुभ मुहूर्त -
सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत सोमवार, 8 अगस्त को रखा जाएगा. पारण (व्रत तोड़ने का) समय 9 अगस्त को सुबह 5 बजकर 47 मिनट से 8 बजकर 27 मिनट तक (Putrada Ekadashi 2022 shubh muhurat) है.
यह भी पढ़े : Appearance Of These Things In Walls: आपके घर की दीवारें कर रही हैं आपको इशारा, नजरअंदाज करने से कहीं भुगतना न पड़े बड़ा खामियाजा
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 05:45 शाम
एकादशी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 07, 2022 को 11:50 बजे शाम
एकादशी तिथि समाप्त - अगस्त 08, 2022 को 09:00 बजे शाम