हिंदू धर्म के अनुसार, हर वर्ष ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तृतीया (rambha tritiya 2022) का व्रत रखा जाता है. इसे रंभा तीज (rambha teej 2022) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाओं के साथ-साथ कुवांरी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए व्रत रखती हैं और विधि-विधान से पूजा अर्चना करती हैं. रंभा तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और व्रत का संकल्प लेती हैं. इस बार ये व्रत 2 जून को रखा जाएगा.
यह भी पढ़े : Chanakya Niti: इन जगहों पर होती है पैसों की बारिश, मां लक्ष्मी हमेशा करती हैं वास
रंभा तृतीया या रंभा तीज के दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, सौभाग्य प्राप्ति के लिए अप्सरा रंभा ने इस व्रत को किया था. ऐसे में इससे जुड़ी कहानी के बारे में आपको पता होना जरूरी है. तो, चलिए आपको इस दिन के शुभ मुहूर्त और कथा के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़े : Vastu Tips For Roti: थाली में न परोसें गिनकर इतनी रोटियां, परिवार में बढ़ता है कलेश
रंभा तीज 2022 शुभ मुहूर्त (rambha teej 2022 shubh muhurat )
तृतीया तिथि की शुरुआत – 1 जून, 2022 बुधवार को 09 बजकर 47 मिनट तक
तृतीया तिथि की समाप्ति - 3 जून, 2022 शुक्रवार को 12 बजकर 17 मिनट तक
यह भी पढ़े : Samudrik Shastra Nose Shape Meaning: नाक की है अगर ऐसी बनावट, होते हैं बेहद मजाकिया और रोमांटिक
रंभा तीज 2022 कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, समुंद्र मंथन के दौरान रंभा अप्सरा (rambha tritiya 2022 katha) की उत्पत्ति हुई थी. एक बार असुरो और देवताओं के बीच में युद्ध छिड़ गया था. जिसमें देवताओं की हार हुई थी. ऐसे में असुरों पर विजय प्राप्त करने के लिए देवता और असुरों के बीच समुद्र मंथन हुआ. समुद्र मंथन के दौरान 14 रत्नों में से एक अप्सरा रंभा भी थीं. इन्हें सौंदर्य का प्रतीक माना जाता था. रंभा तीज का व्रत रंभा अप्सरा को ही समर्पित है. इस व्रत को करने से स्त्रियों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है और यौवन और आरोग्य भी प्राप्त (rambha teej 2022 vrat katha) होता है.
यह भी पढ़े : Snakes In Dream Meaning: सपने में इस तरह से दिखते हैं सांप, धन की होती है प्राप्ति और खुल जाते हैं किस्मत के द्वार
रंभा तीज 2022 महत्व
माना जाता है कि रंभा तीज या रंभा तृतीया व्रत (rambha tritiya 2022 katha) करने से महिलाओं को सौभाग्य की प्राप्ति है. इसके साथ ही पति की उम्र बढ़ती है और संतान सुख मिलता है. इस दिन व्रत रखने और दान करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रंभा एक अप्सरा थीं. जिनकी उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी. रंभा को सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है. इसलिए, सुंदर यौवन की प्राप्ति के लिए भी ये व्रत किया जाता है. कहा जाता है कि रंभा तीज व्रत करने वाली महिलाएं निरोगी रहती हैं. उनकी उम्र और सुंदरता दोनों (rambha teej 2022 significance) बढ़ती हैं.