Advertisment

Sawan 2022 Shivling Shami Patra Rules: सावन में शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाने के जानें नियम, भोलेनाथ हो जाएंगे प्रसन्न

शिवलिंग पर शिवजी के प्रिय धतूरा, मदार के फूल, बिल्व पत्र के साथ अगर शमी पत्र (shami plant) भी चढ़ाया जाए, तो शुभ माना जाता है. तो, चलिए भगवान शिव को शमी पत्र चढ़ाने के सही नियम (shami patra chadhane ke niyam) के बारे में जानते हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
sawan 2022 shivling shami patra niyam

sawan 2022 shivling shami patra niyam( Photo Credit : social media)

Advertisment

सावन (Sawan 2022) का महीना 14 जुलाई से शुरू हो चुका है. ये भोलेनाथ का प्रिय महीना है. इस महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के उपायों को आजमाते हैं. वैसे भी सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ की गई पूजा से भगवान शिव जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. इसके साथ ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. सावन के महीने में शिवलिंग की पूजा (shami plant niyam) का भी विशेष महत्व बताया गया है.

यह भी पढ़े : Toe Ring Wearing Rules: शादी-शुदा महिलाएं न पहनें इस धातु की बिछिया, मां लक्ष्मी का होता है अनादर

शिवलिंग पर शिवजी के प्रिय धतूरा, मदार के फूल, बिल्व पत्र के साथ अगर शमी पत्र (shami plant) भी चढ़ाया जाए, तो शुभ माना जाता है. लेकिन, शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान शिव को शमी पत्र अगर विधिवत तरीके से चढ़ाया जाए, तो उसका फल और ज्यादा मिलता है. तो, चलिए भगवान शिव को शमी पत्र चढ़ाने के सही नियम (shami patra chadhane ke niyam) के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़े : Chanakya Niti About Places: इन जगहों पर भूलकर भी न रुके, बना रहता है जान का खतरा

महादेव को इस तरह से चढ़ाएं शमी पत्र -

सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करना बेहद खास माना जाता है. इस पूरे महीने में पूजा-भक्ति का फल कई गुना ज्यादा मिलता है. सावन में किसी भी दिन भगवान शिव को शमी पत्र अर्पित किए जा सकते हैं. लेकिन, अगर सावन के सोमवार के दिन शमी पत्र अर्पित किए जाएं, तो इसका विशेष लाभ होता है. तो, चलिए बताते हैं कि किस तरह से शमी का पत्र चढ़ाना है. 

यह भी पढ़े : Sawan Mangla Gauri Vrat 2022 Shubh Yog, Mantra, Upay: मंगला गौरी व्रत के दौरान करें इन मंत्रों का जाप, इन उपायों को अपनाने से विवाह में आ रही अड़चन होगी दूर

इस दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद भगवान शिव के मंदिर जाकर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठें. इसके बाद कांसे, तांबे या पील के लोटे में जल लेकर उसमें थोड़ा-सा गंगाजल, सफेद चंदन, चावल आदि मिलाएं और शिवलिंग पर अर्पित करें. इसके बाद भगवान शिव का अभिषेक करते समय ओम नमः शिवाय का मंत्र उच्चारण करें. इसके बाद शिवलिंग पर बिल्व पत्र, सफेद वस्त्र, जनेऊ, चावल, प्रसाद के साथ शमी पत्र अर्पित करें. शमी पत्र अर्पित करते समय इस मंत्र का उच्चराण (shami patra offering right way) शुभ रहेगा.  

यह भी पढ़े : Sawan Mangla Gauri Vrat 2022 Katha and Importance: मंगला गौरी व्रत का जानें महत्व और पढ़ें ये कथा, पति की आयु होगी दीर्घ और वैवाहिक जीवन सुख से बीतेगा

इसलिए मानते हैं शुभ -

सावन में भगवान शिव को शमी के पत्ते चढ़ाना शुभ माना जाता है. शमी के पेड़ को ग्रंथों में शुभ माना गया है. माना जाता है कि भगवान श्री राम जब रावण का वध करने गए थे. जब वे वापस लौटे थे तब शमी के वृक्ष की पूजा की थी. वहीं, दूसरी कथा के अनुसार महाभारत में पांडवों को अज्ञातवास दिए जाने पर उन्होंने अपने अस्त्र शस्त्र को शमी के वृक्ष में छिपा दिया था. इसी वजह से शमी के वृक्ष का विशेष महत्व (shami patra shubh) माना जाता है.   

Sawan 2022 Sawan 2022 shivling shami patra rules Sawan 2022 shami plant sawan shami patra shubh sawan 2022 shami patra offering right way sawan shami plant rules sawan shami patra sawan shami plant niyam
Advertisment
Advertisment
Advertisment