हिंदू धर्म में सावन (Sawan 2022) का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है. इस साल सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू होने वाला है और पूरे सावन माह में 4 सावन सोमवार आएंगे. यूं तो महादेव की पूजा (Lord Shiv Puja) साल भर भी पूरे भक्तिभाव से की जाती है लेकिन सावन की बात ही कुछ और होती है. सावन को भोलेनाथ का महीना कहा जाता है. इसके चलते भक्तों का पूरा प्रयास होता है कि वे अपने आराध्य शिव को प्रसन्न करें. माना जाता है कि जो भक्त सावन माह में शिव जी की पूजा-अर्चना करते हैं. उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. ऐसे में ज्योतिष की मानें तो मनोकामना पूर्ति के लिए आपको कुछ खास उपाय (sawan 2022 upay) करने चाहिए. तो, चलिए उन उपायों के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़े : Sawan 2022 Tithi, Shubh Muhurt and Shubh Yog: आज से सावन का पावन महीना शुरू, जानें शुभ मुहूर्त और दिव्य शुभ योग
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के उपाय -
संतान सुख की प्राप्ति के लिए महादेव के दूध से अभिषेक करना चाहिए. इसके अलावा गंगाजल से भी अभिषेक किया जा सकता है. अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए श्रावण मास के हर सोमवार को व्रत करना चाहिए. स्वास्थ्य, सुख और रोगों से मुक्ति के लिए श्री महामृत्युंजय मंत्र का जाप सावन मास में रोज करना चाहिए. आर्थिक उन्नति के लिए शिव स्तोत्र का पाठ करना चाहिए और गन्ने के रस से अभिषेक करने से जल्द (bholenath prasann upay) लाभ होता है.
परेशानियों से छुटकारा पाने के उपाय -
माना जाता है कि भगवान शिव को दही बेहद प्रिय है. ऐसे में सावन माह में भोलेनाथ को दही चढ़ाने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर हो सकती हैं.
यह भी पढ़े : Hastrekha Shastra: हथेली पर बनता है अगर ये निशान, 40 की उम्र के बाद मिलती है तरक्की और बनते हैं धनवान
धन लाभ के लिए करें ये उपाय -
माना जाता है कि सावन माह में शिवलिंग पर केसर चढ़ाने या केसर मिश्रित जल अर्पित करने से घर में सुख एवं समृद्धि आती है. इसके साथ ही धन का आगमन होता है. इसके अलावा जीवन से दरिद्रता भी चली जाती है.
इच्छा की पूर्ति के लिए करें उपाय -
सावन माह में प्रतिदिन जल्दी उठकर स्नान वगैराह करने के बाद साफ-सुथरे कपड़े धारण करें. उसके बाद भगवान की पूजा करें. पूजा के दौरान जल में काला तिल डालकर अर्पित करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से शिवजी की कृपा से मनोकामना (sawan 2022 chamatkari upay) पूरी होती है.