हिंदू शास्त्रों की बात करें तो शनिदेव (shani jayanti 2022) को न्याय का देवता माना गया है. माना जाता है कि शनिदेव हर इंसान को उसके कर्मों का फल जरूर देते हैं. ये भी कहा जाता है कि शनि देव अच्छे कर्मों के लिए अच्छे फल देते हैं. वहीं जो व्यक्ति बुरे काम करता है तो, उसे अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ता है. इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि जो व्यक्ति (shani jayanti 2022 kahani) अच्छे काम करता है, उस पर शनि देव की विशेष कृपा हमेशा बरसती रहती है.
यह भी पढ़े : Mole On Face In Samudrik Shastra: चेहरे की इन जगहों पर होते हैं तिल के निशान, लंबी जीते हैं उम्र और बनते हैं धनवान
धार्मिक मान्यता के अनुसार, शनि जयंती (Shani Jayanti 2022) के दिन विधि-विधान से पूजा करने से शनि देव की कृपा पाई जा सकती है. ज्येष्ठ मास की अमावस्या (Jyeshtha Amavasya 2022) तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है. इस साल शनि जयंती 30 मई को मनाई जाएगी. तो, चलिए आपको इस दिन पर की जानें वाली पूजा विधि और शनिदेव को प्रसन्न किए जाने वाले उपायों (shani jayanti 2022 puja niyam) के बारे में बताते हैं.
शनि जयंती की पूजा विधि
इस दिन की पूजा विधि की बात करें तो, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि कर लें. इसके बाद साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद भगवान शनि का स्मरण करते हुए व्रत का संकल्प लें. फिर, शनिदेव की पूजा शुरु करें. पूजा शुरु करने के लिए सबसे पहले एक चौकी पर काले रंग का कपड़ा बिछाकर शनिदेव की तस्वीर या फिर प्रतीक के रूप में सुपारी रख दें. इसके बाद इसे पंचगव्य और पंचामृत से स्नान करा दें. इसके बाद सिंदूर, कुमकुम, काजल लगाएं और नीले रंग के फूल अर्पित करें. फिर, श्री फल के साथ दूसरे फल भी चढ़ाएं. अंत में दीपक और धूप जलाएं और शनि चालीसा के साथ शनि मंत्रों (shani jayanti 2022 puja vidhi) का जाप करें.
यह भी पढ़े : Naag Devta Aarti: नाग देवता की रोजाना करें ये आरती, धन की होगी बारिश और सारी मनोकामनाएं होंगी पूरी
शनि जयंती के दिन करें ये उपाय (shani jayanti 2022 upay)
अगर आप भी शनि जयंती के दिन कुछ खास उपाय करते हैं तो, शनिदेव प्रसन्न हो जाएंगे. तो, चलिए जान लें वे उपाय कौन-से हैं.
- शनि जयंती के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिदेव की मंत्र ‘ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:’ का जाप करें.
- शनि जयंती के दिन सुबह स्नान करने के बाद पीपल के वृक्ष पर जल जरूर अर्पित करें. इसके साथ ही शाम के समय दीपक जलाएं.
- शनि दोष की शांति के लिए रोजाना महामृत्युंजय मंत्र या 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें. इसके साथ ही सुंदरकाण्ड का पाठ भी करें. ऐसा करने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है.
- शनि जयंती के दिन शनिदेव की कृपा पाने के लिए सभी लोग व्रत जरूर रखें. इस दिन व्रथ रखना अच्छा माना गया है.
- शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की पूजा का भी विधान (shani jayanti 2022 puja vidhi) होता है.