हिंदू शास्त्रों की बात करें तो शनिदेव (shani jayanti 2022) को न्याय का देवता माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव का सभी नवग्रहों में अहम स्थान है. माना जाता है कि शनिदेव हर इंसान को उसके कर्मों का फल जरूर देते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है. इस बार शनि जयंती 30 मई (Shani Dosh Ke Upay) को मनाई जाएगी. अगर शनि देव नाराज हो जाते हैं तो, फिर कई प्रकार की समस्याएं आने लगती हैं.
यह भी पढ़े : Vat Savitri Vrat 2022 Wishes: वट सावित्री व्रत के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, दूर होंगी सारी बाधाएं
तो, चलिए आपको बताते हैं कि शनि जयंती के दिन वे कौन से कार्य हैं, जिनको नहीं करना (Shani Jayanti 2022 Donts) चाहिए, ताकि शनि देव नाराज न हों. शनि देव नाराज होंगे, तो समझ लीजिए कि जीवन में कई प्रकार की दिक्कतें (shani jayanti 2022 remedies) शुरु हो जाएंगी. आपका बुरा वक्त शुरु हो जाएगा.
यह भी पढ़े : Shani Jayanti 2022: शनि जयंती पर शनिदेव को ये चीजें करें अर्पित, जीवन में प्राप्त होगी सुख-शांति
शनि जयंती के दिन न करें ये काम
1. कोढ़ी, रोगी, असहाय, अपाहिज व्यक्ति आपसे मदद मांगते हैं, तो आप उनको अनदेखा न करें. जो लोग ऐसे व्यक्तियों की मदद करते हैं, उन पर शनि देव (shani jayanti kab hai 2022) प्रसन्न रहते हैं.
2. अपने परिवार के बड़े बुजुर्गों का अपमान न करें. उनका तिरस्कार न करें. उनके प्रति मन में गलत भावनाएं न रखें.
3. जीवों के प्रति हिंसात्मक व्यवहार न करें. जीवों पर दया करें, उनको भोजन और पानी के अतिरिक्त प्रेम भी दें.
यह भी पढ़े : Auspicious Sign Of Feet: पैर के तलवे में छिपा है आपके जीवन का सौभग्य, इन संकेतों को न करें नजरअंदाज
4. शनिवार, शनि अमावस्या या शनि जयंती के अवसर पर दाढ़ी, बाल या नाखून न काटें. यह वर्जित माना गया है.
5. भूखे और प्यासे लोगों को अपने घर से न भगाएं. वैसे भी हिंदू धर्म में पानी और भोजन कराना पुण्य का काम है.
यह भी पढ़े : Indication of Death By Yamraj: मृत्यु से पहले यमराज देते हैं ये संकेत, हो जाएं सचेत
6. अपने व्यवहार और वाणी पर संयम रखें. इस दिन आप किसी को कटु वचन न बोलें और न ही किसी के साथ गलत व्यवहार करें.
7. यदि आपके घर नौकर हैं, सफाई कर्मचारी काम करते हैं, तो उनके साथ गलत व्यवहार न करें. उनके साथ अच्छे से पेश (shani jayanti 30 may 2022) आएं.