होली (holi 2022) में केवल कुछ ही दिन बाकी है. बस, दो दिन बाद यानी कि 10 मार्च (Holi 2022 date) से ही होलाष्टक शुरू हो जाएंगे. अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि होलाष्टक के 8 दिनों के दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते हैं. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा टाइम भगवान की भक्ति में लगाना अच्छा माना जाता है. होलाष्टक के बाद फाल्गुन मास (Holi Celebrations) की पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाएगा और उसके अगले दिन अबीर-गुलाल से होली खेली जाएगी. इस साल 17 मार्च (holi 17 march 2022) को होलिका दहन बहुत खास रहने वाला है क्योंकि इस साल होली पर कई शुभ योग बन रहे हैं. इस दौरान किए गए पूजा-पाठ और दान-पुण्य आपको कई गुना ज्यादा फल देंगे. तो, चलिए आपको बताते हैं कि इस बार होली पर कौन-सा शुभ संयोग (holi shubh yog) बन रहा है.
यह भी पढ़े : Hanuman Ji Ki Aarti: मंगलवार को करें हनुमान जी की ये आरती, मन की सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
होली पर बनने वाला शुभ संयोग
इस साल होली पर वृद्धि योग, अमृत सिद्धि सोग, सर्वार्थ सिद्धि योग और ध्रुव योग बनने जा रहे हैं. इसके अलावा होली पर बुध-गुरु आदित्य योग भी बन रहा है. ज्योतिष के मुताबिक वृद्धि योग में किए गए काम बहुत फायदा देते हैं. खास तौर पर बिजनेस के लिए ये योग बहुत फायदेमंद (holi shubh sanyog 2022) माना गया है. सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए अच्छे काम खूब पुण्य देते हैं. ध्रुव योग का बनना कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने का मौका देता है. वहीं बुध-गुरु आदित्य योग में की गई होली की पूजा घर में सुख-शांति लाती है.
यह भी पढ़े : अत्यधिक चमत्कारिक है हनुमान जी का ये पाठ, दरिद्रता और विवाह की अड़चनों को कर देता है साफ
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
साल 2022 की होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 17 मार्च की दोपहर 01:29 बजे से शुरू होगी और 18 मार्च की दोपहर 12:47 बजे खत्म होगी. वहीं होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त इस बार केवल 1 घंटे और 10 मिनट का ही रहेगा. 17 मार्च 2022, गुरुवार की रात को होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त रात 09:06 बजे से रात 10:16 बजे (holika dahan shubh muhurat 2022) तक ही है.
यह भी पढ़े : Dream Indication: ये चीजें अगर सपने में आती हैं नजर, धन पर पड़ता है असर
होलिका दहन के दिन न करें ये गलतियां (holika dahan 2022)
- होलिका दहन के दिन सबसे पहले ये बात जरूर ध्यान में रखनी चाहिए कि दहन को शुभ मुहूर्त में ही करें. भद्रा मुख और राहुकाल के दौरान होलिका दहन शुभ नहीं माना जाता है.
- होली के दिन खाना खाते टाइम मुंह दक्षिण दिशा की तरफ ही रखें.
- दहन के टाइम महिलाओं को सिर को ढक लेना चाहिए. सिर पर कोई कपड़ा रखकर ही पूजा करें.
- इस दिन बुजुर्गों का अनादर नहीं करना चाहिए. इस दिन देर रात घर से बाहर न रहें क्योंकि इस दिन रात के टाइम नेगेटिव शक्तियां काफी एक्टिव रहती हैं.