Advertisment

5 Gita Teachings: गीता के इन 5 उपदेशों को अपनाएं, हर परेशानी का हल और जीवन में सफलता पाएं

गीता के उपदेशों (Geeta updesh) को सुनकर अर्जुन अपने लक्ष्य को पूरा करने की तरफ अग्रसर हुए. गीता कर्म करने और जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा (gita gyan by krishna) देती है. तो, चलिए जानते हैं कि वो बातें (5 teachings of Gita) कौन-सी हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
geeta updesh or gyan

geeta updesh or gyan( Photo Credit : social media)

Advertisment

महाभारत (mahabharat) के युद्ध में जब अर्जुन दुविधा में फंसे हुए थे. उनका मन संशय से भरा हुआ था और उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था. तब, भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें जीवन का ऐसा रास्ता दिखाया था. जो पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत बना. गीता के उपदेशों (Geeta updesh) को सुनकर अर्जुन अपने लक्ष्य को पूरा करने की तरफ अग्रसर हुए. कहा जाता है कि गीता में जीवन की हर एक परेशानी का हल मिल जाता है.

यह भी पढ़े : Money Growth Vastu Tips: सकारात्मक ऊर्जा का होगा विकास और आर्थिक परेशानी होगी दूर, इन बातों को ध्यान में रखें जरूर

गीता कर्म करने और जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा (gita gyan by krishna) देती है. ऐसे में किसी भी परेशानी का हल पाने और जीवन में सफलता पाने के लिए गीता की कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. माना जाता है कि जो भी लोग गीता की इन बातों का जीवन में अनुसरण कर लेते हैं. वे हर काम में विजय हासिल कर सकते है. तो, चलिए जानते हैं कि वो बातें (5 teachings of Gita) कौन-सी हैं. 

यह भी पढ़े : Significance Of Bell In Temple: मंदिर में बजाई जाने वाली घंटी स्वास्थ्य के लिए भी है फायदेमंद, जानें इसके पीछे का वैज्ञानिक और धार्मिक कारण

इंद्रियों और मन पर नियंत्रण 
जीवन में सब कुछ पा लेने के बाद भी अगर लोगों का अपने मन और इंद्रियों पर नियंत्रण नहीं है तो, वे कभी संतुष्‍ट नहीं हो सकते हैं. यानी कि सच्‍चा सुख नहीं पा सकते हैं. इसलिए, अपने मन पर लगाम कसें. गीता के अनुसार, जिस व्यक्ति ने अपने मन पर काबू पा लिया वे मन में पैदा होने वाली बेकार की चिंताओं और इच्छाओं से भी दूर रहता है. इसके साथ ही अपने लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त (gita gyan by krishna) कर लेता है. 

क्रोध पर काबू रखें
गीता के अनुसार, लोग गुस्से में खुद पर नियंत्रण खो बैठते हैं. जिसके आवेश में आकर लोग गलत काम भी कर देते हैं. कभी-कभी गुस्से में लोग खुद का अहित कर बैठते हैं. इसलिए, क्रोध को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए.  गीता में श्री कृष्ण ने बताया है कि यदि गुस्सा आए तो स्वयं को शांत रखने की कोशिश (teachings of Gita to get success) करें.   

यह भी पढ़े : Rambha Teej 2022 Signifiance, Katha and Shubh Muhurat: रंभा तीज के व्रत के दौरान पढ़ेंगे ये कथा, पति की बढ़ेगी उम्र और संतान सुख प्राप्त होगा

स्वयं का आकलन
गीता में श्री कृष्ण के अनुसार, इंसान को खुद से बेहतर तरीके से कोई नहीं जान सकता. इसलिए स्वयं का आकलन करना बेहद जरूरी है. जो भी लोग अपने गुणों और कमियों को जान लेते हैं. वे अपने व्यक्तित्व का निर्माण करके हर काम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.  

बिना फल के बारे में सोचे, कर्म करना
गीता में श्रीकृष्ण के उपदेश के अनुसार, इंसान का मुख्‍य काम यही है कि वह कर्म करे. वह जो भी पाना चाहते है उसे पाने के लिए ईमानदारी से कार्य करे. इसके लिए उसे मिलने वाले नतीजे से ध्‍यान हटाना जरूरी है. कर्म अच्‍छा होगा तो उसका अच्‍छा फल जरूर मिलेगा.  

यह भी पढ़े : Chanakya Niti: इन जगहों पर होती है पैसों की बारिश, मां लक्ष्मी हमेशा करती हैं वास

सकारात्‍मक सोच
मुश्किल से मुश्किल वक्‍त में भी सकारात्‍मक सोच की दम पर पार किया जा सकता है. सोच सही हो तो लोग आधी लड़ाई वैसे ही जीत जाते हैं. सकारात्‍मकता से भरा दिमाग हर समस्‍या का हल खोजने में सक्षम होता है. जबकि नकारात्‍मकता मनुष्य को निराशा के गर्त में ले जाती है और उसे हार (geeta success quotes in hindi) दिलाती है.  

Geeta Updesh geeta success quotes gita updesh geeta updesh hindi geeta gyan life geeta gyan karma geeta 5 teachings geeta adhyayas गीता पांच उपदेश गीता ज्ञान
Advertisment
Advertisment
Advertisment