घर की सजावट के लिए हम बहुत चीजें इक्कट्ठी (vastu shastra) करते हैं. जिनमें से सबसे अहम रोल पेड़-पौधों का होता है. क्योंकि ये घर को न सिर्फ हवादार बल्कि सुंदर भी बनाते हैं. इन्हें लगाने से घर का वातावरण शुद्ध बना रहता है. वैसे तो आपने न सिर्फ दूसरों के घर में कई तरह के पौधे लगे देखें होंगे. बल्कि, अपने घर पर भी बहुत से पौधे (morpankhi ka paudha) लगाएं होंगे. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे घर में लगाने से पॉजिटिव एनर्जी तो फैलती ही है लेकिन, साथ ही लक्ष्मी (goddess laxmi) का भी वास होता है. हम जिस पौधे की बात कर रहे हैं वो मोरपंखी पौधा (Morpankhi plant) है. इसे घर में सही दिशा में लगाने से न सिर्फ घर में खुशियां आती हैं बल्कि इससे सभी वास्तु दोष भी दूर होते हैं. तो, चलिए मोरपंखी पौधे के दूसरे फायदों (Morpankhi Plant Benefits) के बारे में जानते हैं.
घर में मोरपंखी का पौधा लगाने का सही तरीका
इसके फायदों से पहले ये जान लें कि आखिर इसे घर में लगाने का सही तरीका क्या है. तो, जब भी आप अपने घर में मोरपंखी का पौधा लगाएं तो ध्यान रहे कि इस पौधे को कभी अकेले न रखें. इस पौधे को हमेशा उसकी जड़ों में ही लगाएं. इससे पति-पत्नी का रिश्ता भी बेहतर हो जाता है और घर में निगेटिव एनर्जी भी (morpankhi plant vastu shastra) नहीं आती.
तो, चलिए अब वास्तुशास्त्र के मुताबिक जान लें कि इसे घर में लगाने से कौन-से फायदे होते हैं.
इस पौधे को हमेशा घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं. दरवाजे पर लगाने से कभी भी घर के अंदर निगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं करती है. इससे घर में कभी भी पैसों की दिक्कत नहीं होती है.
मोरपंखी पौधे का जिक्र हमारे शास्त्रों में भी किया गया है. ऐसा माना जाता है कि मोरपंखी पौधा लगाने से हमारे घर में छोटी-छोटी बातों पर होने वाले तनाव खत्म हो जाते हैं. बस, इस बाता का ध्यान रखें कि जहां भी ये पौधा लगाएं वहां पर हल्की-हल्की धूप आती हो इससे पौधे का विकास होते रहेगा.
यह भी पढ़े : Dhan Devta Kuber Kripa on Palmistry: अगर हाथों में होते हैं ये निशान, धन के देवता कुबेर रहते हैं मेहरबान
अगर ये पौधा सूख जाए तो तुरंत गमले में दूसरा मोरपंखी पौधा (morpankhi plant ke fayde) लगाएं. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में ये पौधा लगा होता है उस घर में कोई बीमार नहीं रहता है. इसके अलावा इस पौधे को रोजाना जल देते रहें.
वास्तु में ये बताया गया है कि मोरपंखी पौधे को घर में लगाने से घर में बरकत आती हैं और परिवार में सुख-शांति का वास होता है. घर में लगा मोरपंखी का पौधा सौभाग्य का प्रतीक होता है. घर में छोटी-छोटी बातों को लेकर स्ट्रेस का माहौल नहीं होगा.
यह भी पढ़े : Sai Baba Aarti: गुरुवार को करेंगे साईं बाबा की ये आरती, दूर हो जाते हैं जीवन के दुख और परेशानी
वास्तु के अनुसार मोरपंखी पौधे को उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इससे घर में धन लाभ होने के साथ-साथ सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसके अलावा इससे कई दोष दूर (vastu morpankh plant) हो जाते है.