शास्त्रों में लोगों की जन्मकुंडली (hast rekha santan yog) का एनालिसिस करके उसके नेचर और बिहेवियर के बारे में बताया जाता है. ऐसे ही हस्तरेखा शास्त्र में लोगों की बॉडी पर तिल और हाथ की रेखाओं का एनालिसिस (Religion news) करके उसके फ्यूचर, शादी, लाइफ और बच्चों के बारे में विश्लेषण किया जाता है. आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि अगर संतान रेखा (Palmistry) के पास या ऊपर तिल हो तो उसका फल क्या होता है. आइए जानते हैं कहां होती है संतान रेखा और तिल का फल (santan unnati) क्या होता है.
यह भी पढ़े : Surya Dev Aarti: रविवार के दिन करें सूर्यदेव की ये आरती, जीवन में आएगी खुशहाली और शांति
संतान रेखा कहां होती है
हस्तरेखा (hasth rekha) शास्त्र के अनुसार हाथ की सबसे छोटी उंगली कनिष्ठिका के नीचे बुध पर्वत होता है. बुध पर्वत पर मौजूद खड़ी रेखा संतान रेखा कहलाती है. ये रेखा क्लीयर होनी चाहिए क्योंकि आपके हाथ में जितनी संतान रेखा होंगी, फ्यूचर में आपके उतने ही बच्चे होंगे.
यह भी पढ़े : Shri Krishna Chalisa: Holi के दौरान पढ़ेंगे श्री कृष्ण का ये चालीसा, दूर होगी जीवन की हर विपदा
लड़की होगी या लड़का
हस्तरेखा शास्त्र में बच्चों की गिनती के अलावा बच्चों के लड़के या लड़की होने का भी वर्णन किया गया है. आपको बता दें कि तो बुध और शुक्र पर्वत पर बनने वाली छोटी-छोटी गहरी रेखाएं पुत्र प्राप्ति का संकेत देती हैं. इसके अलावा यदि ये रेखाएं हल्की हों तो आपको लक्ष्मी यानी पुत्री की प्राप्ति हो सकती है. वहीं अगर यहां कोई रेखा नहीं है तो शायद आपको बच्चा न हो (santan rekha) और अगर हो तो देरी से हो.
अशुभ माना जाता है संतान रेखा पर तिल
हस्तरेखा साइंस के अनुसार अगर आपके हाथ में मौजूद संतान रेखा पर तिल है तो इसका मतलब ये होता है ही की आपको बच्चे की प्राप्ति में बाधा उत्पन्न (hast rekha santan prapti) हो सकती है. अगर किसी की हथेली में संतान रेखा कटी-फटी है तो ऐसा इंसान बच्चे के सुख से वंचित रह जाता है या संतान देरी से हो सकती है.