Advertisment

Hindu New Year 2022: 2 अप्रैल से होगा हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2079 शुरू, जानें किसे मिलेगा फायदा और किसका होगा नुकसान

इस साल 2 अप्रैल से हिंदू नववर्ष (hindu nav varsh 2022 vikram samvat 2079) यानी विक्रम संवत 2079, शनिवार से शुरू होने जा रहा है. इस कैलेंडर की शुरुआत हिंदू पंचांग के अनुसार (nav samvat 2079) चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से मानी जाती है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Hindu Nav Varsh 2022 Vikram Samvat 2079

Hindu Nav Varsh 2022 Vikram Samvat 2079( Photo Credit : social media)

Advertisment

हिंदू नववर्ष (hindu nav varsh 2022) यानी संवत 2079, 2 अप्रैल यानी शनिवार से शुरू होने जा रहा है. ये साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष से माना जाता है. पोराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. वैसे तो हिंदू नव वर्ष प्राचीन काल से चलता आ रहा है. लेकिन, ऐसा कहा जाता है कि राजा विक्रमादित्य के काल में भारतीय वैज्ञानिकों (Vikram Samvat 2022) ने हिंदू पंचांग के आधार पर भारतीय कैलेंडर बनाई थी. इस कैलेंडर की शुरुआत हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से मानी जाती है. इसे नव संवत्सर भी कहा जाता है. संवत्सर (Vikram Samvat 2079) के पांच प्रकार यानी कि सौर, चंद्र, नक्षत्र ,सावन और अधिमास है. वहीं विक्रम संवत में (Hindu New Year 2022) इन सभी का समावेश है. 

यह भी पढ़े : Saraswati Mata Aarti: सरस्वती मां की करेंगे ये आरती, उनके आशीर्वाद से होगी ज्ञान की प्राप्ति

विक्रम संवत की शुरुआत 57 ईसवी पूर्व में हुई. इसको शुरू करने वाले सम्राट विक्रमादित्य थे इसीलिए उनके नाम पर ही इस संवत का नाम है. इस विक्रम संवत को पूर्व में भारतीय संवत का कैलेंडर भी कहा जाता था, लेकिन बाद में इसे हिंदू संवत का कैलेंडर के रूप में प्रचारित (Hindu Panchang 2079) किया गया.  

यह भी पढ़े : Shri Ram Chalisa: राम नवमी पर करें राम जी के इस चालीसा का पाठ, कष्टों से पाएं मुक्ति

2 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाले नए साल का राजा शनि ग्रह होता है. इस साल का मंत्री गुरु है. शनि की मकर राशि में मंगल के सात युति तथा रेवती नक्षत्र में नए वर्ष का प्रारंभ और शनि के आपस में ताल-मेल के अभाव के कारण इस वर्ष किसी राष्ट्र के बड़े नेता या शासन अध्यक्ष के सामने बड़ी दिक्कत आएगी. नए साल में वर्षा सामान्य होगी. इसी वजह से फसल भी अच्छी नहीं होगी. इस साल 2079 के प्रभाव इस (hindu nav varsh date) प्रकार हैं. 

यह भी पढ़े : Mangalwar Upay 29 March 2022: मंगलवार को करें ये आसान और खास उपाय, हनुमान जी का आशीर्वाद पाएं

सकारात्मक प्रभाव (hindu new year positive effects)

भारत जैसे देशों में बिजनेस ज्यादा बढ़ेगा.

विश्व के मानचित्र पर भारत की नीतियों की प्रशंसा होगी.

भारत का दूसरे देशों से अनेक व्यापारी समझौता होने के योग बन रहे हैं.  

यह भी पढ़े : Feng Shui Tips For Married Life: पति-पत्नी के रिश्ते में बढ़ेगी मिठास और प्यार, फेंगशुई की ये टिप्स हैं बेहद दमदार

नकारात्मक प्रभाव (hindu new year negative effects)

वर्ष के दौरान खड़ी फसल या पक्की फसल में नुकसान है या हानि होने के योग बनेंगे.

देश या दुनिया में महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. जिसका असर आम जनता या लोगों पर बहुत ज्यादा पड़ेगा.  

देश के उत्तरी और दक्षिणी भाग में फसल अच्छी होगी जबकि पश्चिम और पूर्व भाग में अकाल होने की संभावनाएं बनी रहेंगी. 

Hindu New Year hindu nav varsh Hindu New Year 2022 Hindu Nav Varsh 2022 Vikram Samvat 2079 Hindu Panchang 2079 Hindu Panchang 2079 Prediction hindu new year positive effects hindu new year negative effects vikram samvat 2022 hindu nav varsh 2079
Advertisment
Advertisment
Advertisment