Naukari ke Upay: अच्छी नौकरी हो, नौकरी है तो अच्छी तरक्की हो या एक जगह बहुत समय हो गया है तो नौकरी में बदलाव हो ये सब ऐसी इच्छाएं हैं जो भारत के 100 प्रतिशत लोगों के दिल में होगी. लेकिन क्या अच्छी नौकरी मिलना आसान है? अगर आपसे हम ये कहें कि इतना मुश्किल भी नहीं तो आप शायद यकीन ना करें. कई बार हज़ार कोशिशों के बाद भी हमें वो ऊंचाई हासिल नहीं होती जिसकी हम उम्मीद करते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो आप आज ही ये उपाय करें शुक्रवार से अगले 40 दिनों तक ये उपाय करने से आपको ऐसा चमत्कारी परिणाम हासिल होगा कि आप दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करने लगेंगे. तो आइए जानते हैं आपको मनचाही नौकरी और तरक्की दिलाने वाले ये रामबाण उपाय कौन से हैं.
7 अनाज का चमत्कारी उपाय
इससे अचूक उपाय शायद और कोई ना हो आप किसी भी शुभ शुक्रवार के दिन से सुबह नौकरी पर जाने से पहले हर दिन पक्षियों को 7 अनाज डालें. जैसे-जैसे वो इसे खाएंगे आपकी रुकावटें दूर होती जाएंगी. नौकरी के रास्ते में कोई परेशानी नहीं आएगी. मनचाही नौकरी चाहते हैं या तरक्की चाहते हैं या फिर स्थानांतरण का सोच रहे हैं आप ये उपाय करें 40 दिनों में आपका काम बन जाएगा. ये सबसे सरल और ज्योतिष्शास्त्र का सबसे चमत्कारी उपाय है.
नौकरी से जुड़ी समस्या को दूर करने के ये उपाय भी कारगर है
- अपनी सैलरी से कुछ पैसे निकालकर आप किसी ग़रीब को काले कंबल का दान करें. इससे नौकरी में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.
- नौकरी के लिए जब घर से निकलें तो हमेशा अपना दाहिना पैर पहले बाहर निकालें इससे आपक दिन शुभ होगा.
- सोमवार को कनिष्ठिका अँगुली में चाँदी की अंगूठी में मोती धारण करें. ऐसा करने से नौकरी में आपका फोकस बढ़ेगा.
- पदोन्नति चाहते हैं तो किसी भी रविवार या मंगलवार के दिन लाल कपड़े में जटा वाला नारियल बांधें और उसे पूर्व दिशा की ओर बहते हुए जल में प्रवाहित करें
- अगर नौकरी में बदलाव चाहते हैं तो आप रात को सोते समय तकिये के नीचे अनंतमूल की जड़ को रखकर सोएं
- नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो उससे पहले आप ये उपाय कर लें एक नींबू में 4 लौंग गाढ़कर ॐ हं हनुमंते नमः मंत्र का 21 बार जाप करके नींबू को जेब या पर्स में रखकर जाएं और वापिस आकर ,किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दें
तो अगर आप अगर नौकरी के चक्कर में परेशान हैं तो अपनी परेशानी दूर करने के लिए थोड़ी सी मेहनत और करें. ये उपाय आपके इस इंतज़ार को खत्म करने में आपकी मदद कर सकता है.
इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यू ही जुड़े रहिए.
Source : News Nation Bureau