हर इंसान चाहता है कि उसके जीवन में खुशियां बरसती रहें. इसी वजह से आजकल लोग अपने घरों में चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई (feng shui tips) से जुड़ी हुई चीजें रखने लगे हैं. अगर बात करें फेंगशुई कि तो फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है. फेंग यानी कि वायु और शुई का अर्थ जल है. फेंगशुई शास्त्र जल और वायु पर आधारित है. फेंगशुई (feng shui remedies) द्वारा बताए गए अलग-अलग तरह के उपायों को अपनाकर सौभाग्य की प्राप्ति की जा सकती है. फेंगशुई में कई ऐसे उपाय भी हैं जो आपको कई तरह की परेशानियों से दूर रखते हैं. तो, चलिए आपको फेंगशुई से जुड़े असरदार उपायों (feng shui tips for money) के बारे में बताते हैं. जिससे आप अपने घर की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान आसानी से पा सकते हैं.
यह भी पढ़े : Somvati Amavasya 2022 Upay: सोमवती अमावस्या पर करें ये चमत्कारी उपाय, पितृदोष से मुक्ति पाएं
अगर आप अपने बैड लक को गुड लक में बदलना चाहते हैं तो, लाफिंग बुद्धा की लेटी हुई मुद्रा वाली मूर्ति घर पर लगाने से आपका बैड लक गुड लक में बदल जाएगा.
अपनी शादी-शुदा जिंदगी में खुशहाली बनाए रखने के लिए लव बर्ड, मैंडरेन डक जैसे पक्षी की छोटी मूर्तियों का जोड़ा अपने बेडरूम (feng shui tips for positivity at home) में रखें.
घर पर ऐसा लाफिंग बुद्धा रखें जिसके हाथ ऊपर की ओर खड़े हुए हों. इससे जॉब या बिजनेस से जुड़ी हुई कोई भी प्रॉब्लम हो दूर हो जाएगी.
नेगेटिव एनर्जी घर के अंदर ना आ पाए इसके लिए घर के बाहर काला कछुआ, लाल पक्षी, सफ़ेद बाघ या हरा ड्रैगन रखें.
फेंगशुई के मुताबिक ऑफिस के कान्फ्रेंस हॉल में धातु की सुंदर मूर्ति रखना अच्छा माना जाता है.
अगर आप भाग्य और आय में वृद्धि चाहते हैं तो, घर में तीन रंगों वाले फेंगशुई मेंढ़क, जिसके मुंह में सिक्के लगे हों उसे रख सकते हैं. उसे इस तरह से रखें ताकि मेंढ़क की पूरी दृष्टि आपके घर (feng shui tips for love) की ओर हो.
यह भी पढ़े : Chanakya Niti: लोगों की जिंदगी में सबसे बड़ी होती है ये पीड़ा, बिना अग्नि के ही देते है जला
घर के ड्रॉइंगरूम में नौ छड़ों वाली विंड चाइम्स लगाएं. इससे सभी को लाभ होगा.
फेंगशुई के अनुसार नाव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर पर रखने से घर में चल रही दिक्कतें भी दूर हो जाती हैं.
फेंगशुई के अनुसार एक की बजाए, मछलियों के जोड़े को घर में लटकाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन लाभ और नौकरी में प्रमोशन मिलता है.
फेंगशुई के अनुसार, दरवाजे के हैंडल पर सिक्के या घंटियां टांगने से धन और सौभाग्य की प्राप्ति (feng shui tips for wealth) होती है.