तोहफे लेना और देना किसे पसंद (vastu tips for gift) नहीं होता. ये अकसर जन्मदिन, शादी की सालगिरह के मौके या किसी दूसरे खास मौके पर दिए जाते हैं. तोहफे से न इंसान केवल खुश होता है. बल्कि, ये तोहफे पॉजिटिव और निगेटिव एनर्जी भी लाते हैं. वास्तु शास्त्र में इन तोहफों को लेकर कुछ जरूरी बातें बताई गई हैं. इसके मुताबिक कुछ गिफ्ट्स (gifts according to vastu) बेहद लकी होते हैं. इन गिफ्ट्स को देना और लेना दोनों ही बहुत शुभ होता है. ये तोहफे जीवन में सौभाग्य भी लाते हैं. तो, चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन-से तोहफे (gifts, vastu tips for money) हैं.
यह भी पढ़े : Char Dham Yatra Update 2022: चारधाम के कपाट खुलने की तैयारी शुरु, यात्रियों को करना होगा इस खास तरीके से रेजिस्ट्रेशन
हाथी - हिंदू धर्म में हाथी को बहुत ही शुभ माना गया है. हाथी का संबंध भगवान गणेश से भी होता है. गिफ्ट में हाथी या हाथी का जोड़ा देना या मिलना बेहद शुभ माना जाता है. तोहफे में दिए जाने वाला ये हाथी चांदी, पीतल या लकड़ी का हो तो अच्छा होता है. गलती से भी कांच या आसानी से टूट जाने वाली चीज से बने हाथी तोहफे में बिल्कुल (vastu tips for elephant) न दें.
मिट्टी के बर्तन - वास्तु शास्त्र में घर में मिट्टी के बर्तन या सजावटी सामान का होना भी बेहद शुभ बताया गया है. ये घर में सुख-समृद्धि बढ़ाते है. इन चीजों को तोहफे में देना बहुत लकी होता है. इससे धन आने के नए रास्ते (vastu tips for clay pot) खुलते हैं.
यह भी पढ़े : Laughing Buddha Vastu Tips: घर में इन जगहों पर न रखें लाफिंग बुद्धा, मिलते हैं बुरे परिणाम और हो जाते हैं कंगाल
गणेश भगवान - भगवान गणेश की तस्वीर या पेंटिंग किसी को गिफ्ट में देना या पाना दोनों ही बहुत शुभ माने जाते हैं. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. भगवान गणेश की कृपा से जीवन की सारी परेशानियां भी खत्म हो जाती हैं.
घोड़े की तस्वीर - घर में बिना लगाम वाली घोड़े की तस्वीर होना तेजी से तरक्की दिलाता है. यदि ऐसे 7 घोड़ों की तस्वीर किसी को तोहफे में दी जाए या तोहफे में मिले तो ये बहुत शुभ (vastu tips for horse photo) माना जाता है.