Advertisment

Chanakya Niti For Married Life: पति-पत्नी की ये आदतें होती हैं बेहद खराब, पैदा करती हैं रिश्ते में शक की दीवार

पति-पत्नी का रिश्ता बहुत महत्वपूर्ण और मजबूत होता है. लेकिन, कुछ बातों के चलते उनके बीच में मन-मुटाव की स्थिति बन जाती है. आचार्य चाणक्य (acharya chanakya niti) ने अपनी नीतियों में ऐसी ही कुछ बातों को करने के लिए मना किया है.

author-image
Megha Jain
New Update
Chanakya Niti Husband Wife Relationship

Chanakya Niti Husband Wife Relationship( Photo Credit : social media)

Advertisment

आचार्य चाणक्य की नीतियों (Chanakya Niti) में रिश्तों से जुड़ी कई जरूरी बातें बताई गई हैं. जिसे अगर लोग अपने जीवन में अपना लें. तो, उनसे ज्यादा सुखी कोई नहीं रख सकता. पति-पत्नी का रिश्ता बहुत महत्वपूर्ण और मजबूत होता है. लेकिन, कुछ बातों के चलते उनके बीच में मन-मुटाव की स्थिति बन जाती है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में ऐसी ही कुछ बातों को करने के लिए मना किया है. जिससे पति-पत्नी के रिश्ते (Chankya Niti for Husband Wife Relationship) में खटास आती है.  

यह भी पढ़े : Gayatri Mantra Jaap Rules: गायत्री मंत्र का जाप करते समय इन बातों का रखें ध्यान, प्राप्त होगा आत्मज्ञान

एक दूसरे से झूठ न बोलें
अगर पति और पत्नी कुछ छिपाने के लिए झूठ बोलते हैं तो, समझ लें कि उनके रिश्ते में बचाने जैसा कुछ है ही नहीं. यदि कभी आपको ऐसा लगता है कि आप सच बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं तो, एक दूसरे से बात करके समस्या को सुलझा लें. इसके साथ ही एक दूसरे का सहयोग करने का प्रयास (Chanakya Niti for married life) करें. 

निजी बातें दूसरों को बताना 
पति-पत्‍नी के बीच की बातों को लेकर गोपनीयता बरतनी बहुत जरूरी होता है. अगर पति-पत्‍नी अपने बीच की बातों को गुप्‍त न रखें और दूसरों को बताने लगे तो, ये उनके लिए अपमान का कारण भी बनती हैं और शादी-शुदा जीवन में मुश्किलें भी पैदा करती हैं. इसलिए, अपनी बातों को गुप्‍त ही रखें. 

यह भी पढ़े : Brihapati Dev Aarti: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के बाद बृहस्पति देव की आरती से ठीक होती है कुंडली में ग्रहों की दशा

बेलगाम खर्च 
अपनी और परिवार की सुख-सुविधाओं के लिए खर्च करना अच्‍छी बात है लेकिन, बेवजह की फिजूलखर्ची न केवल आर्थिक समस्‍याएं लाती है. इसके साथ ही पति-पत्‍नी के बीच झगड़ों का कारण भी बनती हैं. लिहाजा पति-पत्‍नी दोनों ही देखभाल करके खर्च करें तो ही बेहतर है.   

एक दूसरे पर करें भरोसा
हर रिश्ते की नींव विश्वास होता है. अगर आपको अपने पति या पत्नी पर भरोसा नहीं है. इसका अर्थ है कि आपके रिश्ते की डोर मजबूत नहीं है. अगर पति और पत्नी के बीच शक की दीवार आ जाती है तो, इसका अर्थ है कि आपका रिश्ता टूटने की कगार पर है. इसलिए, अपने रिश्ते में कभी भी शक न आने दें. अगर आपको कभी ऐसा लगता है तो सीधा जाकर (Tips for Husband Wife Relationship) उनसे पूछ लें.    

Chanakya Niti Chanakya Niti Hindi Chanakya Quotes चाणक्य नीति आचार्य चाणक्य chanakya niti Husband Wife Relationship tips Chanakya ethics Chankya Niti Husband wife relationship Chanakya Niti married life Chankya Niti relationship
Advertisment
Advertisment
Advertisment