Advertisment

Numerology Birth Date: ये लोग बना लेते हैं सबको एक नजर में अपना दीवाना, पाते हैं करोड़ों का खजाना

अंक शास्त्र (ank shastra) में लोगों की जन्म तारीख (Numerology birth date) के आधार पर मूलांक निकाला जाता है. इस शास्त्र के मुताबिक मूलांक 6 के लोगों में कुछ ऐसी खूबियां होती हैं, जो उन्‍हें बेहद आकर्षक पर्सनालिटी (Numerology) का मालिक बनाती हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
Numerology

Numerology ( Photo Credit : social media)

Advertisment

अंक शास्त्र (ank shastra) में लोगों की जन्म तारीख (Numerology birth date) के आधार पर मूलांक निकाला जाता है. यही मूलांक उस इंसान की पर्सनालिटी (Numerology compatibility) को बनाता है. दरअसल, अंक शास्त्र में 1 से 9 तक के सभी मूलांक वाले लोगों की खासियत बताई गई है. इसके साथ ही उनके भविष्य के बारे में भी बड़ी-बड़ी बातें बताई गई है. इसके मुताबिक मूलांक 6 के लोगों में कुछ ऐसी खूबियां होती हैं, जो उन्‍हें बेहद आकर्षक पर्सनालिटी (Numerology) का मालिक बनाती हैं.  

यह भी पढ़े : Chanakya Niti: बुरा वक्त जाएगा गुजर, इन अहम बातों पर डाल लें एक नजर

मूलांक 6 वालों पर शुक्र का प्रभाव 
किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है. मूलांक 6 के स्वामी शुक्र ग्रह होते हैं. शुक्र ग्रह सौंदर्य, रोमांस, आकर्षण, धन, भौतिक सुख के कारक होते हैं. शुक्र ग्रह के प्रभाव के चलते ही मूलांक 6 के लोग खासा आकर्षक होते हैं. ये लोग बढ़ती उम्र के साथ और ज्‍यादा आकर्षक होते जाते हैं. इनका स्‍वभाव भी काफी मजाकिया होता है और ये दिल के भी काफी साफ और अच्‍छे होते हैं. ये लोग इतने खास अंदाज में सबसे पेश आते हैं कि लोग पहली ही मुलाकात में इनके दीवाने हो (Numerology horoscope) जाते हैं. 

यह भी पढ़े : Akshaya Tritiya 2022 Daan Importance: अक्षय तृतीया के दिन करें इन चीजों का दान, मिलता है त्रिगुणी वरदान

बनते हैं करोड़पति
अंक राशिफल के मुताबिक मूलांक 6 के लोग अपनी मेहनत, बुद्धिमानी के दम पर जीवन में खूब सफल होते हैं और जमकर पैसा कमाते हैं. ये लोग जीवन में खूब धन इकट्ठा करते हैं. इन लोगों के लिए हल्का नीला, हल्का गुलाबी और सफेद रंग शुभ (Numerology by name) होता है. 

यह भी पढ़े : Hastrekha Shastra: हथेली में होती है ये रेखा, आर्थिक स्थिति के साथ-साथ बिगड़ जाती है सेहत

लग्जरी लाइफ के शौकीन 
ये लोग मेहनती के साथ-साथ बुद्धिमान भी होते हैं. इसके साथ ही ये लोग लग्‍जरी लाइफ जीने के शौकीन भी होते हैं. इन लोगों को महंगी चीजें बेहद पसंद आती हैं. अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए ये लोग कम उम्र में ही जीवन में बड़े लक्ष्‍य को बनाकर उनका पीछा करने लगते हैं. ये लोग अगर फिल्‍म, मीडिया, ग्‍लैमर, ज्‍वैलरी, कपड़ों से जुड़ी जगहों में काम करते हैं तो खूब सफलता (Numerology chart) पाते हैं. 

Numerology numerology ank shastra Numerology horoscope Numerology Compatibility Numerology name Numerology calculator Numerology birth date Numerology chart numerology lucky mulank
Advertisment
Advertisment