Advertisment

Chanakya Niti: ये काम न करने वाला इंसान हो जाता है बर्बाद, आज ही हो जाएं सावधान

नीति शास्त्र (niti shastra) में जीवन को सुखी और सफल बनाने के सूत्र बताए गए हैं. आचार्य चाणक्य ने ऐसे लोगों के बारे में जिक्र किया है जो हर जगह तारीफ (Chanakya Niti rules) के काबिल होते हैं. तो, चलिए ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
Chanakya Niti

Chanakya Niti ( Photo Credit : social media)

Advertisment

आचार्य चाणक्य की नीतियों (acharya chanakya) में जिंदगी के हर पहलू के बारे में बताया गया है. इनकी नीतियां भले ही आपको सही न ले लेकिन, उनके द्वारा बताई गई हर बात जीवन में किसी न किसी तरीके से सच्चाई से रूबरू कराती है. भागदौड़ भरी जिदंगी में आप उनके विचारों को अनदेखा ही क्यों न कर दें. लेकिन, अगर उन्हें ध्यान में रखा जाए तो ये जरूर आपको हर कसौटी में खरे उतारेंगे. नीति शास्त्र (niti shastra) में जीवन को सुखी और सफल बनाने के सूत्र बताए गए हैं.

यह भी पढ़े : Jagannath Rath Speciality 2022: भगवान जगन्नाथ के रथ में है ये खासियत, यात्रा में शामिल होने से परेशानियां होती हैं दूर

वहीं आचार्य चाणक्य की बातें कामयाबी के साथ मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी भी दिलाती है. आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) कहते हैं कि धन से बढ़कर मान-सम्मान होता है. धन नहीं बल्कि कर्मों के बल पर भी हमें मान-सम्मान प्राप्त होता है. आचार्य चाणक्य ने ऐसे लोगों के बारे में जिक्र किया है जो हर जगह तारीफ (Chanakya Niti rules) के काबिल होते हैं. तो, चलिए ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं.  

यह भी पढ़े : Sawan 2022 Auspicious Things Shopping: सावन में करेंगे इन चीजों की खरीदारी, दूर होगी दरिद्रता और मिलेगी तरक्की

अच्छा  व्यवहार -

लोगों की सफलता और मान-सम्मान उनके व्यवहार पर निर्भर करती है. इसके लिए मधुर वाणी का गुण बहुत जरूरी है. लोगों के पास चाहे कितना ही धन क्यों न हो जिसके बोल कड़वे होंगे उसे कोई पसंद नहीं करेगा. वहीं पीठ पीछे दूसरों की बुराई करने वाले लोगों की असलीयत जल्दी ही सामने आ जाती है. अपना व्यवहार दूसरों के प्रति हमेशा (good behavior) विनम्र हो.      

यह भी पढ़े : Guru Purnima 2022 Wishes: गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु को भेजें ये शुभकामना संदेश, अंदाज आएगा बेहद पसंद

सबको सम्मान -

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सम्मान ऐसा है जिसे न तो खरीदा जा सकता है और न ही किसी से छीना जा सकता है. मान-प्रतिष्ठा पानी है तो दूसरों को सम्मान देना चाहिए. कोई इंसान कभी भी छोटा नहीं होता है. दूसरों को नीचा दिखाने वाले लोग सम्मान के लायक नहीं होते हैं. अपने साथ दूसरों के सम्मान का भी पूरा ध्यान रखें तभी हर जगह आपकी (respect others) तारीफ होगी.      

यह भी पढ़े : Sawan 2022 Plants Vastu Tips: सावन के महीने में लगाएंगे ये पौधे, परिवार में नहीं होगा कलह और बढ़ेगी धन-संपत्ति

मन लगा के करें काम -  

आचार्य चाणक्य के अनुसार, लोगों के कर्म उसे महान बनाते हैं. काम के प्रति कभी ढिलाई न करें. उसे कभी भी कल पर न टालें. अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करने वाले लोग हर जगह सम्मान के पात्र होते हैं. ये सम्मान के साथ सफलता पाते हैं. काम के प्रति मेहनत और जुनून भी इंसान को अच्छा लीडर (work hard) भी बनाता है.         

Chanakya Niti chanakya niti rules चाणक्य नीति आचार्य चाणक्य chanakya niti shastra chanakya niti respect others chanakya niti good behavior chanakya niti jane
Advertisment
Advertisment