फुलेरा दूज (Phulera Dooj 2022) फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है. इसी दिन से मथुरा में होली शुरू हो जाती है. इसी दिन ब्रज में श्रीकृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाती है. फुलेरा दूज के दिन ब्रज में राधा कृष्ण का फूलों से शृंगार किया जाता है और उनकी विशेष (phulera dooj 2022 date) पूजा अर्चना की जाती है. माना जाता है कि फुलेरा दूज के दिन जो भी भक्त राधा-कृष्ण की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. इस साल फुलेरा दूज 4 मार्च 2022, शुक्रवार को है. अगर आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं और आपके विवाह में या प्रेम में कुछ अड़चनें (phulera dooj kab hai 2022 mein) आ रही हैं तो ऐसे में फुलेरा दूज के दिन कुछ विशेष उपाय करके आपके प्रेम विवाह की मनोकामना पूरी हो सकती है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन-से उपाय (phulera dooj 2022 upae) हैं.
यह भी पढ़े : Holi 2022: होली से पहले करें ये खास और आसान उपाय, आर्थिक तंगी से छुटकारा पाएं
लाइफ पार्टनर के साथ नहीं पटती
अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में आए दिन कोई न कोई परेशानी बनी रहती है. या आपकी उनसे पटरी नहीं खाती है. तो आपको इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए भोजपत्र पर अपनी प्रॉब्लम लिखनी होगी. जिसके बाद आप इस भोजपत्र को राधा-कृष्ण के चरणों में अर्पित करें और उनसे अपने संकटों को दूर करने की प्रार्थना करें. इससे आपके रिश्ते बेहतर (Phulera Dooj 2022 vivah Muhurat) होंगे.
लाइफ पार्टनर आपकी बात नहीं सुनता
अगर आपका लाइफ पार्टनर आपकी कद्र नहीं करता या आपकी बात नहीं सुनता है तो फुलेरा दूज के दिन एक गुलाबी रंग का बड़ा-सा धागा लेकर मंदिर जाएं और इस धागे को राधा कृष्ण के चरणों में अर्पित करके प्रार्थना करें. इसके बाद घर आकर बेडरूम के बेड के चारों पैरों में गुलाबी धागा बांधें. इसके अलावा बेड के नीचे साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें (fulera dooj 2022) और बेड के नीचे गंदगी इकट्ठी ना होने दें. सोने के लिए ढेर सारे तकियों का इस्तेमाल न करें. ऐसा करने से कुछ ही टाइम में आपकी प्रॉब्लम का समाधान होने लगेगा.
यह भी पढ़े : Holi 2022: इस होली करें ये खास उपाय, जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति पाएं
प्रेम प्राप्त करने के लिए
अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उसका प्रेम पाना चाहते हैं तो फुलेरा दूज के दिन स्नान वगैराह करके साफ कपड़े पहनकर मंदिर में जाएं और भोजपत्र पर पीले रंग के चंदन से प्रेमी का नाम लिखकर राधा-कृष्ण के चरणों में चढ़ाएं और प्रभु से प्रार्थना करें कि आपको भी उससे प्रेम मिले. इससे कुछ ही टाइम में आपको पॉजिटिव रिजल्ट्स मिलने (fulera dooj 2022) शुरू हो जाएंगे.