हिंदू पंचांग और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य देव 14 अप्रैल, 2022 यानी (mesh sankranti 2022 date) की गुरुवार को मीन राशि से निकलकर मेष में प्रवेश करने वाले हैं. हिंदू नव संवत्सर के बाद सूर्य पहली बार राशि परिवर्तन कर रहा है. जब सूर्य एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता हैं तो उसे मेष संक्राति (sankranti 2022 dates) के नाम से जाना जाता है. सूर्य संक्राति के दिन कुछ खास उपाय करना लाभकारी होता है. आज सुबह 8 बजकर 41 मिनट पर सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेंगे. तो, चलिए आपको बताते हैं कि वो उपाय (mesh sankranti 2022 upay) कौन-से हैं.
मेष संक्रांति के दिन करें ये उपाय
मेष संक्रांति पर पंखे का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. बांस के बने पंखा गर्मी के दिनों में शीतलता प्रदान करते हैं. पहले लोग बांस का पंखा ही दान (2022 mesh sankranti effect) किया करते थे.
मेष संक्रांति के दिन सत्तू का दान करना भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसके अलावा सत्तू खाने से सेहत भी अच्छी रहती है.
मेष संक्राति के दिन पानी से भरा घड़ा या पानी की बोतलों का दान करना बहुत शुभ मना गया है. माना जाता है कि जो लोग जल से भरा घड़ा दान करता है उन्हें स्वर्ण दान के बाराबर पुण्य मिलता है.
यह भी पढ़े : Vivah Shubh Muhurat 2022: शादियों का मौसम हुआ शुरू, अप्रैल से लेकर जून तक के शादी के शुभ मुहूर्त की तिथि
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य संक्रांति के दिन गुड़ का दान करने से शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही हर काम में मन लगने लगते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चने का संबंध सूर्य और शनि से होता है. सूर्य संक्रांति के दिन चने खाना या इसका दान करना बहुत फायदेमंद होता है. ऐसा करने से कुंडली का सूर्य मजबूत (mesh sankranti prabhav 2022) होता है. जिससे नौकरी में तरक्की मिलती है.