आमतौर पर वैशाख का महीना (Vaishakh Month 2022) अप्रैल से मई के बीच में शुरू हो जाता है. विशाखा नक्षत्र से संबंध होने की वजह से इसे वैशाख कहा जाता है. इस महीने में धन प्राप्ति और पुण्य प्राप्ति के तमाम अवसर आते हैं. इस महीने भगवान विष्णु, परशुराम और देवी की उपासना की जाती है. साल में केवल एक ही बार श्री बांके बिहारी जी के चरण दर्शन भी इसी महीने में होते हैं. इस महीने गंगा या सरोवर स्नान का विशेष महत्व होता है. इसी समय से लोक जीवन में मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं. इस बार वैशाख का महीना 17 अप्रैल से 16 मई तक रहेगा.
वैशाख महीने में मुख्य व्रत-त्योहार (vaishakh month 2022 festival)
इस महीने में शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा उपासना की जाती है. इसी महीने में भगवान बुद्ध और भगवान परशुराम का भी जन्म हुआ था. इस महीने में भगवान ब्रह्मा ने तिलों का निर्माण किया था. इसलिए, इस महीने तिलों का विशेष इस्तेमाल भी किया जाता है. इसी महीने में धन और संपत्ति प्राप्ति का महापर्व अक्षय तृतीया भी आता है. इसी महीने में मोहिनी एकादशी (Vaishakh vrat tyohar) आती है.
यह भी पढ़े : Kuber Chalisa: आज पढ़ेंगे धन देवता कुबेर जी की ये चालीसा, धन की नहीं होगी कमी और मिलेगी सफलता
वैशाख में आने वाले व्रत-त्योहार (Vaishakh vrat tyohar full list)
17 अप्रैल, रविवार, वैशाख माह की शुरुआत, ईस्टर
19 अप्रैल, मंगलवार, संकष्टी चतुर्थी व्रत
23 अप्रैल, शनिवार, कालाष्टमी
26 अप्रैल, मंगलवार, वरुथिनी एकादशी व्रत
28 अप्रैल, गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत
29 अप्रैल, शुक्रवार, वैशाख मासिक शिवरात्रि
30 अप्रैल, शनिवार, वैशाख अमावस्या, दक्षिण भारत में शनि जयंती
01 मई, रविवार, सूर्य ग्रहण
03 मई, मंगलवार, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
08 मई, रविवार, गंगा सप्तमी
10 मई, मंगलवार, सीता नवमी
12 मई, गुरुवार, मोहिनी एकादशी
13 मई, शुक्रवार, प्रदोष व्रत
14 मई, शनिवार, नरसिंह जयंती
15 मई, रविवार, वैशाख पूर्णिमा, वृष संक्रांति