अक्सर लोग चीजें फटने पर उनका इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं. फिर, चाहे वो फटे हुए जूते-चप्पल (old purse astro tips) हो या बैग और पर्स. क्योंकि इनका इस्तेमाल करने से नकारात्मकता और दरिद्रता वास करती है. लेकिन, कुछ चीजों के साथ ऐसा करना गलत होता है. इनमें आपका रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाला पर्स भी शामिल है. जी हां, अक्सर लोगों को पर्स (new purse superstition) को चुनते समय, उसे संभालकर रखते समय सावधानी बरतते हुए देखा जाता है. जिसके चलते कई बार कुछ पर्स (vastu tips for wallet) लोगों के लिए लकी साबित हो जाते हैं. ऐसे में उसके फट जाने के बाद उसे फेंक देना सही नहीं है.
यह भी पढ़े : Salt Jyotish Upay: एक चुटकी नमक से जुड़े करें ये उपाय, परिवार में सुख-शांति और रोगों से मुक्ति पाएं
वहीं कई बार लोगों के मन में ये डर भी रहता है कि पुराने पर्स की तरह नया पर्स लकी साबित होगा या नहीं. अगर आपके मन में भी ऐसे ही हजारों सवाल उमड़ रहे हैं तो वास्तु शास्त्र (old purse week rahu) में कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं जिनके द्वारा आप पुराने पर्स से भी अपना भाग्य चमका सकते हैं. तो, चलिए ऐसे में जानते हैं ज्योतिष अनुसार पुराने पर्स (jyotish shastra for old purse) का क्या करना चाहिए.
यह भी पढ़े : Jyotish Shastra: इनकी तरफ पैर करके सोने और बैठने से आएगी शामत, भगवान हो सकते हैं नाराज
अगर आपको आपका पुराने पर्स बेहद पसंद है, और आप उसे हटाना नहीं चाह रहे है, तो उसे लाल रंग के कपड़े में लपेट कर तिजोरी में रख दें. तिजोरी में पर्स रखते समय ध्यान रखें कि वो खाली न हो. पर्स में रुमाल, चावल और पैसे रखें हों. ऐसे में जो ऊर्जा आपके पुराने पर्स में थी वो बनी रहेगी और आपको उसका फायदा भी मिलता रहेगा.
अगर आपका पुराना पर्स काफी शुभ है लेकिन बुरी तरह से खराब होने के कारण आपको उसे बदलना पड़ रहा है, तो इसे फेंके नहीं, बल्कि पुराने पर्स में थोड़े से चावल डालकर रख दें. दूसरे दिन इन चावल को निकालकर अपने नए पर्स में रख लें. ऐसा करने से पुराने पर्स का पूरा लक, पॉजिटिव एनर्जी नए पर्स में आ जाएगी.
यह भी पढ़े : Mithun Sankranti 2022 Punya Kaal: मिथुन संक्रांति के दिन सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन, जानें पुण्य काल
अगर आपका पुराना पर्स फट गया है या फिर उसकी हालत खराब हो गई है और आप नए पर्स से उसे बदलना चाहते हैं. तो पुराने पर्स का सारा सामान खाली करके नए पर्स में रख लें. पुराने पर्स में लाल रंग के कपड़े में 1 रुपए का सिक्का लपेट कर रख दें. इससे जो ऊर्जा आपके पुराने पर्स में धन को संचय करती थी. वे ऐसी (vastu tips for old purse) ही बनी रहेगी.