हर इंसान अपनी जिंदगी (vastu tips for happy home) में खुशियां चाहता है. सुखी और समृद्ध जीवन पाने के लिए वो हर कोशिश करता है. लेकिन, कई बार छोटी-छोटी कोशिश करने के बावजूद भी वो सफल नहीं हो पाता. ऐसे में वास्तु शास्त्र (Vastu rules for house) के कुछ नियम बेहद चमत्कारी साबित हो सकते हैं. यदि वास्तु के कुछ आधारभूत नियमों का ही पालन घर में कर लिया जाए तो बहुत लाभ पाया जा सकता है. इससे ना सिर्फ आपके जीवन में खुशियां दस्तक देती हैं बल्कि, आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि (top vastu tips for home) भी बढ़ने लगती है.
यह भी पढ़े : Siddha Kunjika Stotra Benefits: इस स्तोत्र का रोजाना करेंगे पाठ, मिलेंगे अद्भुत और चमत्कारी लाभ
घर का मुख्य द्वार -
घर का मुख्य दरवाजा हमेशा साफ रहे. इसके साथ ही उसकी स्थिति भी अच्छी हो. उसे खोलते या बंद करते समय आवाज न आए. ना ही उनका पेंट (vastu tips for home entrance) उखड़ा हो.
पूजा घर -
मन की शांति, सकारात्मकता और घर के लोगों की तरक्की के लिए पूजा घर हमेशा घर के उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में होना चाहिए. ये देवताओं का स्थान होता है. इसके साथ ही ध्यान रखें कि पूजा घर के ऊपर-नीचे सीढ़ी, टॉयलेट (vastu shastra tips for good luck) या किचन न हो.
यह भी पढ़े : Geeta Updesh: गीता के ये पांच उपदेश अपनाएं, जीवन में सही मार्ग और शांति पाएं
सोने की दिशा -
कभी भी दक्षिण दिशा की ओर पैर करके न सोएं. ऐसा करना सेहत पर बुरा असर डालता है. दक्षिण दिशा की ओर सिर रखना अच्छा होता है.
सुबह-शाम घर में कपूर जलाएं -
घर में सुबह-शाम कपूर जलाना कई वास्तु दोषों का नाश करता है. इसलिए, ये उपाय रोजाना जरूर करें. इससे घर में सकारात्मकता और सुख-समृद्धि रहती है.
साफ-सफाई का रखें ध्यान-
घर में हमेशा साफ-सफाई रखें क्योंकि घर में लगे मकड़ी के जाले, धूल-गंदगी कई वास्तु दोष पैदा करती है. घर की बाथरूम को भी हमेशा (vastu shastra for flat) साफ रहें.