कहते हैं ओल्ड इज़ गोल्ड... लेकिन यही पुरानी चीज़ें कई बार अनजाने में आपके जीवन में दुर्भाग्य ले आती हैं. आपका सौभाग्य छिन लेती हैं. हमारे घरों में अक्सर कई सारी ऐसी पुरानी चीज़े रखी होती हैं जिनका हम इस्तेमाल नहीं करते लेकिन भावनात्मक रुप से उनसे इस तरह जुड़े होते हैं कि भले ही वो कबाड़ में रखी हो लेकिन उसे घर से नहीं निकालते हैं. क्या आप जानते हैं आपके घर की पुरानी चीज़ें आपके घर का वास्तु खराब करती है. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर साफ-सुथरा और पुरानी चीज़ों से मुक्त होना चाहिए. कहते हैं माता लक्ष्मी भी उसी घर में प्रवेश करती हैं जहां कबाड़ नहीं होता. तो आइए जानते हैं आपके घर का वास्तु तो आपके किस्मत चमका सकता है.
वास्तु के अनुसार किसी भी घर का दक्षिणी-पश्चिमी कोना सबसे भारी होना चाहिए. ऐसे में जमा की जा रही चीजों को उस कोने में रखा जा सकता है. कुछ मामलों में दक्षिण का कोना भी इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन मिट्टी और दूसरी तरह का कचरा नहीं होना चाहिए.
घर चाहे पूर्व मुखी, पश्चिम मुखी, उत्तर मुखी या दक्षिण मुखी होने पर भी उत्तर और पूर्व के हिस्से हल्के, कम वजन के और संभव हो तो खाली होने चाहिए. वहीं दक्षिण और पश्चिम की दिशाओं में ज्यादा वजन रखना चाहिए. गोदाम बनाने और घर का कीमती सामान रखने का स्थान दक्षिण पश्चिम बताया गया है.
उत्तर पूर्व में बड़ा खुला स्थान नाम, धन और प्रसिद्धि का माध्यम होता है. अपने मकान, फार्म हाउस कॉलोनी के पार्क फैक्टरी के उत्तर-पूर्व, पूर्व या उत्तरी भाग में शांत भाव से बैठना या नंगे पैर धीमे-धीमे टहलना सोया भाग्य जगा देता है.
दक्षिण-पश्चिम में अधिक खुला स्थान घर के पुरूष सदस्यों के लिए अशुभ होता है, कारोबार धंधों में ये नुकसान का संकेत देता है... घर या कारखाने का उत्तर-पूर्व भाग बंद होने पर ईश्वर के आशीर्वाद उन स्थानों तक नहीं पहुंच पाता. इसके कारण परिवार में तनाव, झगड़े पनपते हैं और रिश्तेदारों की सफलता विशेषकर मुखिया के बच्चों की उन्नति रुक जाती है...
व्यापार में आने वाली बाधाओं और किसी प्रकार के विवाद को निपटाने के लिए घर में क्रिस्टल बॉल एवं पवन घंटियां लटकाएं. घर में टूटे-फूटे बर्तन या टूटी खाट नहीं रखनी चाहिए. टूटे-फूटे बर्तन और टूटी खाट रखने से धन की हानि होती है.
घर के वास्तुदोष को दूर करने के लिए उत्तर दिशा में धातु का कछुआ और श्रीयंत्र युक्त पिरामिड स्थापित करना चाहिए, इससे घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
तो आप अगर वास्तु (Vastu Tips) के इन नियमों का पालन करते हैं और अपने घर में साफ-सफाई बनाए रखते हैं तो आपकी किस्मत के तारे बुलंदियों में पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगता. तो इस तरह घर का वास्तु चमकाएगा आपका भाग्य, इसलिए देर ना करें. वास्तु के हिसाब से अपने घर में आज ही जरुरी बदलाव करें.
Source : News Nation Bureau