Advertisment

Banana Tree Vastu Tips: केले के पेड़ को लगाने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, वरना हो जाएगा अपशकुन

केले के पेड़ (banana tree) को लगाना गलत नहीं होता. बस, यह घर में सही स्थान और सही तरीके से लगा होना चाहिए. केले का पेड़ (banana tree worship) सबसे शुभ और पवित्र होता है. इस पेड़ को घर में लगाने से पहले ज्योतिष नियम के बारे में जानना जरूरी होता है.

author-image
Megha Jain
New Update
Banana Tree Tips

Banana Tree Tips ( Photo Credit : social media)

Advertisment

हिंदू धर्म में जिस तरह से तुलसी के पौधे (tulsi plant) का विशेष महत्व होता है. वैसे ही केले के पेड़ (banana tree) का भी खास महत्व होता है. वास्तु के अनुसार अगर आपके घर के आसपास केले का पेड़ है तो, रोजाना उसकी पूजा करें और जल अर्पित करें. साथ ही गुरुवार के दिन हल्दी लगाकर पूजा करना भी शुभ माना जाता है. क्योंकि केले के पेड़ (banana tree benefits) को बहुत पवित्र माना जाता है. घर में पूजा, पाठ व कथा में केले के पत्ते का जरूर इस्तेमाल किया जाता है. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार केले के पेड़ में विष्णु जी का वास होता है, लेकिन इसके बावजूद भी केले के पेड़ को घर में लगाने से मना किया जाता है. बशर्ते उसकी दिशा (vastu tips for banana tree) उचित होनी चाहिए. 

यह भी पढ़े : Jagannath Rath Yatra 2022 Gold Broom: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से पहले होती है अद्भुत सफाई, सोने की झाड़ू से होता है पूरा रास्ता साफ

दरअसल, केले के पेड़ को लगाना गलत नहीं माना जाता है बस यह घर में सही स्थान और सही तरीके से लगा होना चाहिए, क्योंकि केले का पेड़ (banana tree worship) सबसे शुभ और पवित्र होता है. इस वजह से इसकी देखभाल और पूजा-पाठ नियमित रूप से की जाती है. केले का पेड़ घर में सुख समृद्धि लाने में मदद करता है. अगर केले के पेड़ की देखभाल न हो तो ये अशुभ परिणाम भी देता है. इसलिए, बड़े बुजुर्ग केले के पेड़ को घर में लगाने से मना करते हैं. केले के पेड़ को घर में लगाने से पहले ज्योतिष नियमों के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है. तो, चलिए जानते हैं कि केले के पेड़ को घर में लगाने के क्या वास्तु नियम है. 

यह भी पढ़े : Ashadh Month Vinayak Chaturthi 2022 Special: विनायक चतुर्थी की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान, उठाने पड़ेंगे भारी नुकसान

केले के पेड़ को इस दिशा में लगाएं -

अगर आप केले का पेड़ लगा रहे हैं तो, इसे हमेशा ईशान कोण में लगाएं. इसके अलावा पूर्व और उत्तर दिशा में भी केले का पेड़ लगाया जा सकता है. पूजा-पाठ के लिए भी ये दिशा एकदम उत्तम मानी जाती है. ऐसे में केले का पेड़ इस दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. कभी भी केले का पेड़ आग्रेय कोण, दक्षिण और पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ (right direction for banana tree) माना जाता है.  

केले के पेड़ के पास लगाएं तुलसी का पौधा -

माना जाता है कि केले के पेड़ के अगल-बगल तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं. कहते हैं कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु वास करते हैं. वहीं, तुलसी जी में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में इन दोनों पौधों को साथ लगाने से व्यक्ति को दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

यह भी पढ़े : Jagannath Rath Yatra 2022 Vishesh Rahasya: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में छिपा है मोक्ष का द्वार, धूल और कीचड़ में लोटने से होता है ये दिव्य चमत्कार

केले के पेड़ की रोज पूजा करें -
अगर घर के आस-पास केले का पेड़ है तो उसकी रोज पूजा करनी चाहिए और रोज जल चढ़ाना चाहिए. केले के पेड़ पर हर गुरुवार को हल्दी लगाकर पूजा करना शुभ माना जाता है. वहीं रात के समय दीपक भी जरूर जलाएं. ऐसा करने से भगवान नारायण का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

केले का पेड़ यहां न लगाएं -
वास्तु जानकारों के अनुसार केले के पेड़ को कभी भी घर के आगे के हिस्से में नहीं लगाना चाहिए. केले का पेड़ हमेशा घर के पीछे के हिस्से में लगाएं. इसे लगाते समय इसे बिल्कुल साफ-सुथरी जगह पर लगाना चाहिए. इसके आस-पास किसी भी तरह की गंदगी (Vastu Tips For Banana Tree At Home) नहीं होनी चाहिए. 

banana tree vastu tips banana tree tips banana tree astro tips banana tree planting home banana tree thursday tips banana tree benefits banana tree worship banana tree right direction banana tree vastu rule banana tree tulsi plant banana tree niyam
Advertisment
Advertisment