Sawan Vinayak Chaturthi 2022 Shubh Muhurat and Ravi Yog: सावन की विनायक चतुर्थी का जानें मुहूर्त और शुभ योग, भगवान गणेश करेंगे हर मनोकामना पूरी

सावन में विनायक चतुर्थी 1 अगस्त (vinayak chaturthi 2022) को पड़ रही है. इस बार भगवान शिव और गणेश जी की पूजा-अर्चना साथ ही की जाएगी. इस दिन व्रत रखकर आप भोलेनाथ के साथ गणेश जी (vinayak chaturthi 2022 shubh muhurat) का भी आशीर्वाद पा सकेंगे.

author-image
Megha Jain
New Update
sawan vinayak chaturthi 2022 shubh muhurat and ravi yog

sawan vinayak chaturthi 2022 shubh muhurat and ravi yog( Photo Credit : social media)

Advertisment

हर महीने के दोनों पक्षों में दो चतुर्थी (sawan chaturthi 2022) पड़ती हैं. जो भगवान गणेश को समर्पित होती है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. सावन में विनायक चतुर्थी (vinayak chaturthi 2022) 1 अगस्त को पड़ रही है. इस बार भगवान शिव और गणेश जी की पूजा-अर्चना साथ ही की जाएगी. इस दिन व्रत रखकर आप भोलेनाथ के साथ गणेश जी का भी आशीर्वाद पा सकेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन का महीना शिव परिवार की पूजा के लिए बहुत लाभकारी माना गया है. ऐसे में विनायक चतुर्थी पर गणेश जी का आशीर्वाद पाने का विशेष अवसर है. विनायक चतुर्थी के दिन रवि योग का निर्माण हो रहा है. तो, चलिए जानते हैं कि इस दिन का शुभ मुहूर्त क्या है और किस योग का निर्माण हो रहा है.   

यह भी पढ़े : Office Vastu Tips For Career Growth: ठप पड़े करियर को भी बुलंदी तक पंहुचा सकते हैं वास्तु के ये जबरदस्त उपाय

विनायक चतुर्थी 2022 शुभ मुहूर्त -

सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ 01 अगस्त को सुबह 04 बजकर 18 मिनट से शुरू हो रहा है, तिथि का समापन 02 अगस्त को सुबह 05 बजकर 13 मिनट पर होगा. विनायक चतुर्थी का व्रत 01 अगस्त को रखा जाएगा. इस बार की गणेश चतुर्थी की सबसे खास बात यह है कि इस दिन दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक अभिजित मुहूर्त बन रहा है. इस शुभ मुहूर्त में यदि आप कोई कार्य शुरू करते हैं तो उसमें अवश्य (sawan vinayak chaturthi 2022 shubh muhurat) सफलता मिलेगी.      

यह भी पढ़े : Dream Interpretation: इन चीजों का अगर देखते हैं सपना, आर्थिक स्थिति बेहतर होने की तरफ समझें इशारा

विनायक चतुर्थी 2022 रवि योग -

ज्योतिष शास्त्र में रवि योग का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि किसी व्रत या त्योहार पर रवि योग का होना बेहद खास होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रवि योग में सूर्य का प्रभाव ज्यादा होता है. इसलिए रवि योग में किए गए कार्य शुभ फल प्रदान करते हैं. कहते हैं कि ये योग अमंगल दूर करता है. ऐसे में रवि योग में भगवान गणेश की पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और कार्यों में सफलता पा सकेंगे. सावन माह के गणेश चतुर्थी के दिन रवि योग बन रहा है. रवि योग की शुरुआत सुबह 11 बजकर 06 मिनट से होगा, जो शाम 04 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. गणेश पूजन का शुभ समय सुबह सूर्योदय से लेकर दोपहर 11 बजकर 06 मिनट (sawan vinayak chaturthi 2022 ravi yog) तक रहेगा.         

sawan vinayak chaturthi 2022 date sawan vinayak chaturthi 2022 shubh muhurat sawan vinayak chaturthi 2022 ravi yog sawan vinayak chaturthi 2022 shubh yog sawan vinayak chaturthi 2022 sawan vinayak chaturthi 2022 sanyog sawan vinayak chaturthi 2022 lord ga
Advertisment
Advertisment
Advertisment