Advertisment

Ashadh Month Vinayak Chaturthi 2022 Puja Vidhi: आषाढ़ माह में विनायक चतुर्थी के दिन अपनाएंगे ये पूजा विधि, हर मनोकामना होगी पूरी

आषाढ़ माह (ashadh month 2022) की विनायक चतुर्थी 03 जुलाई (vinayak chaturthi 2022) को है. ये दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान से गणेश जी की पूजा-अर्चना (Vinayak Chaturthi 2022 Puja Vidhi) की जाती है.

author-image
Megha Jain
New Update
Vinayak Chaturthi 2022 Puja Vidhi

Vinayak Chaturthi 2022 Puja Vidhi( Photo Credit : social media )

Advertisment

हिंदू धर्म के अनुसार, हर माह में दो चतुर्थी (vinayak chaturthi 2022) पड़ती है. एक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी जिसे संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. वहीं दूसरी शुक्ल पक्ष की चतुर्थी जिसे विनायक चतुर्थी (Ashadh Vinayak Chaturthi 2022) के नाम से जाना जाता है. इस समय आषाढ़ का महीना चल रहा है तो, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी 03 जुलाई को है. ये दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान से गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है. तो, चलिए जानते हैं कि आषाढ़ माह (Vinayak Chaturthi 2022 vrat) में विनायक चतुर्थी की पूजा विधि क्या है.  

यह भी पढ़े : Ashadh Month Vinayak Chaturthi 2022 Date and Shubh Muhurat: आषाढ़ माह में विनायक चतुर्थी का व्रत रखें इस दिन, गणेश जी की कृपा बरसने लगेगी

विनायक चतुर्थी 2022 पूजा विधि 
विनायक चतुर्थी के दिन सुबह स्नान करने के बाद साफ वस्त्र पहन लें. गणेश जी के सामने प्रार्थना करते हुए पूजन का संकल्प लें. गणेश जी की मूर्ति एक चौकी पर स्थापित करें और उनका जलाभिषेक करें. भगवान गणेश को चंदन का तिलक लगाएं, वस्त्र, कुमकुम, धूप, दीप, लाल फूल अक्षत, पान, सुपारी आदि अर्पित करें. कहा जाता है कि गणेश जी को मोदक और दूर्वा घास बेहद पसंद होते हैं. ऐसे में उनकी कृपा पाने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन मोदक या लड्डू का भोग जरूर लगाएं और दूर्वा जरूर चढ़ाएं.

यह भी पढ़े : Temple Going Benefits and Niyam: मंदिर जाने के ये फायदे हैं चमत्कारी, मिलती है मानसिक शांति और दूर होती है हर परेशानी

धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान गणेश को सिंदूर बेहद प्रिय होता है. इसलिए, विनायक चतुर्थी के दिन पूजा करते समय गणेश जी को लाल रंग के सिंदूर का तिलक लगाएं. ऐसा करने से भगवान गणेश आपकी सारी मनोकामनाएं (Vinayak Chaturthi 2022 puja vidhi) पूरी करेंगे.   

vinayak chaturthi 2022 shubh muhurat vinayak chaturthi 2022 puja vidhi Vinayak Chaturthi 2022 vrat Vinayak Chaturthi 2022 significance vinayak chaturthi 2022 vinayak chaturthi 2022 ashadh month vinayak chaturthi 2022 lord ganesh Vinayak Chaturthi 2022 kat
Advertisment
Advertisment
Advertisment