Lucky Days Based On Lucky Number: आपको अगर अपनी जन्मतिथि पता है तो आप आसानी से अपने लकी डे के बारे में जान सकते हैं. पूरी डेट ऑफ बर्थ को जोड़कर जो आपका सिंगल नंबर मिलता है वो भाग्यांक होता है. एक बार आपने अपनी जन्मतिथि से भाग्यांक निकाल लिया तो आप उस हिसाब से अपने लकी डे के बारे में जान लेंगे. कोई भी काम सार्थक हो इसके लिए जरुरी है कि आपका दिन भी आपका साथ दे. आपने कई बार कहते सुनते ये बात नोटिस की होगी कि लोग बोलते हैं आज मेरा दिन नहीं था या आज उसका दिन नहीं था. तो आप अगर इस बात से परेशान हैं तो आप अपना लकी दिन जान लें. अगर आप ये जान लें आपका लकी डे कौन सा है तो अपना महत्त्वपूर्ण काम प्लान कर सकते हैं. मेहनत के साथ किस्मत का साथ मिल जाए तो सफलता मिलने के योग प्रबल हो जाते हैं.
भाग्यांक कैसे निकालें
डेट ऑफ बर्थ को सिंगल डिजिट तक जोड़े, जैसे 2.3.1987= 2+3+1+9+8+7=30 भाग्यांक हुआ 3
भाग्यांक 1 का लकी डे
रविवार और गुरुवार का दिन काफी शुभ, 1, 10, 19, 28 तारीख पर प्लान करें शुभ कार्य
भाग्यांक 2 का लकी डे
सोमवार और बुधवार का दिन शुभ है. 2, 4, 8, 11, 16, 20, 26, 29 और 31 अंक बहुत शुभ हैं
भाग्यांक 3 का लकी डे
मंगलवार और शुक्रवार का दिन भाग्यशाली है. 3, 6, 9, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 27, 30 तारीखें इनके लिए शुभ होती हैं.
भाग्यांक 4 का लकी डे
बुधवार और सोमवार आपके लिए काफी लकी रहेंगे. साथ ही 2, 4, 8, 13, 16, 20, 22, 26 और 31 तारीखें शुभ रहेंगी.
भाग्यांक 5 का लकी डे
बुधवार, गुरुवार और शनिवार लकी रहेंगे. 5, 10, 14, 19, 23, 25 और 28 तारीखें इनके पक्ष में हैं.
भाग्यांक 6 का लकी डे
शुक्रवार और मंगलवार लकी दिन होते हैं. 6, 9, 15, 18 और 24 अंक और तारीखें फलदायी हैं.
भाग्यांक 7 का लकी डे
बुधवार, गुरुवार और शनिवार के दिन काफी शुभ हैं. 7, 14, 16, 25 और 26 शुभ तारीखें हैं.
भाग्यांक 8 का लकी डे
भाग्यांक 8 वालों के लिए शुभ दिन शनिवार और बुधवार हैं. शुभ तारीखें 4, 8, 16, 17 व 26 हैं.
भाग्यांक 9 का लकी डे
मंगलवार और शुक्रवार का दिन काफी शुभ है. 9, 15, 18 और 27 तारीखें शुभ मानी जाती हैं.
अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो न्यूमेरोलॉजी से आप काफी फायदा उठा सकते हैं. न्यूमेरोलॉजी एक विज्ञान है और इसके सही जानकारी सिर्फ आपके जन्म की तिथि से आपके जीवन और भविष्य से जुड़ी सारी जानकारी आपको दे सकते हैं.
ये सारी जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता. धर्म से जुड़ी (religion news) हर जानकारी आप यहां लें सकते हैं.
Source : News Nation Bureau