Chaturmas 2022 Why Good Works Are Prohibited: 10 जुलाई से आरंभ होगा चातुर्मास, जानें इस दौरान क्यों नहीं किए जाते शुभ कार्य

हिंदू धर्म में चातुर्मास (chaturmas 2022) का विशेष महत्व होता है. तो, चलिए जानते हैं कि आखिर चातुर्मास के दौरान शुभ कार्यों को करने के लिए मना (chaturmas 2022 shubh kaam varjit) क्यों किया जाता है.

author-image
Megha Jain
New Update
chaturmas 2022 shubh kaam varjit

chaturmas 2022 shubh kaam varjit ( Photo Credit : social media )

Advertisment

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ माह चल रहा है. जिसमें शुक्ल पक्ष की एकादशी से चातुर्मास (chaturmas 2022) शुरू हो जाएगा. जो कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तक रहता है. यानि कि चातुर्मास पूरे चार महीने का होता है और शास्त्रों में इस दौरान कोई भी शुभ कार्य (Chaumasa 2022) करने की मनाही होती है. माना जाता है कि चातुमार्स शुरू होते ही सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु (Lord Vishnu) योग निद्रा में चले जाते हैं और फिर देवउठनी एकादशी के लिए निद्रा से बाहर आते हैं. तभी चातुर्मास का समापन होता है. 

यह भी पढ़े : Chaturmas 2022 Pramukh Sandesh: चातुर्मास के इन संदेशों की न करें अनदेखी, इन चार महीनों में चढ़ सकते हैं सफलता की सीढ़ी

हिंदू धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार चातुर्मास एकादशी 10 जुलाई को है. जिसका समापन 4 नवंबर 2022 को होगा. चातुर्मास के महीने में व्रत पूजन से विशेष लाभ मिलता है. चातुर्मास में भगवान शिव और मां दुर्गा सहित कई देवी देवताओं की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. तो, चलिए जानते हैं कि आखिर चातुर्मास के दौरान शुभ कार्यों को करने के लिए मना (chaturmas 2022 shubh kaam varjit) क्यों किया जाता है.  

यह भी पढ़े : Gauri Vrat 2022 Tithi and Daan: कुवांरी कन्याओं द्वारा रखा जाने वाला गौरी व्रत सुहागिनों के लिए भी है अखंड वरदान, जानें तिथि और अक्षय दान

चातुर्मास में क्यों नहीं किए जाते शुभ कार्य?

धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक, सृष्टि के संचालक भगवान देवशयनी एकादशी यानि चातुर्मास के प्रारंभ होते ही चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. इसलिए इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. कहा जाता है कि यदि इस दौरान कोई शुभ कार्य किया जाए तो वह फलदाई नहीं होता. चातुर्मास के चार महीने धर्म, संस्कृति, सेहतर और परंपरा को एक सूत्र (chaturmas 2022 why good works prohibited) में पिरोते हैं.     

chaturmas 2022 Chaturmas 2022 meaning chaturmas 2022 pramukh sandesh chaturmas 2022 dos chaturmas 2022 donts Chaturmas 2022 date Chaturmas 2022 zodiac signs chaturmas 2022 importance Chaturmas 2022 good works prohibited chaturmas 2022 shubh kaam varjit
Advertisment
Advertisment
Advertisment