पेड़-पौधों (Vastu Tips for Plants) के आसपास होने से मन को तो शांति मिलती ही है लेकिन, साथ ही इन्हें घर के अंदर और बाहर लगाना भी बेहद अच्छा माना जाता है. इन्हें लगाने से न केवल चारों और हरियाली फैलती है बल्कि, नकारात्मकता भी दूर हो जाती है. साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी बना रहता है. पेड़-पौधे घर की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं. लेकिन, वहीं वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) कहता है कि घर में लगाए गए पेड़-पौधों का कनेक्शन सीधे आपके जीवन से जुड़ता है.
वास्तु (Vastu Plant in Hindi) के मुताबिक, हर एक पौधे से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह नहीं होता बल्कि, कई पौधे ऐसे भी होते हैं. जिन्हें लगाने से घर में क्लेश और दरिद्रता (bad plants for home) का आगमन शुरू हो जाता है. वो आपके दुर्भाग्य का कारण बन सकते हैं. इसलिए, भूलकर भी उन पौधों को न लगाया जाए. तो, चलिए जानते हैं कि किन पौधों को घर (four inauspicious plants) में नहीं रखना चाहिए.
नींबू और आंवला -
नींबू और आंवले को विटामिन C का अच्छा स्रोत माना जाता है. इन दोनों ही चीजों को डाइट का हिस्सा बनाने की सलाह भी दी जाती है. लेकिन, इसके लिए आपको इन दोनों के पौधे को कभी भी घर या बाहर नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नींबू और आंवले का स्वाद खट्टा होता है. जिसका सीधा असर लोगों की जिंदगी पर पड़ता है. इससे घर में रहने वाले लोगों की जिंदगी में मिठास के बजाय खटास बढ़ने लगती है और आपस में तनाव पसर जाता है. इसलिए इन्हें लगाने से (lemon and amla plant) बचना चाहिए.
बबूल -
शास्त्रों के मुताबिक, घर मे बबूल के पौधे की मौजूदगी से विवाद की स्थिति बढ़ जाती है. इससे परिवार के सदस्य मानसिक तौर पर बीमार रहने लगते हैं. इसका घर के आसपास होना भी अशुभ है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बबूल के पेड़ में कांटे होते हैं. जो रुकावट यानी नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. अगर आप इस पेड़ को अपने घर के अंदर या बाहर लगा लेते हैं तो ये नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में भी प्रवेश करने लगती है. जिससे आपकी जिंदगी की गाड़ी बेपटरी होते देर (babool plant) नहीं लगती.
यह भी पढ़े : Ramayan Story: जब माता सीता के अंतर मन में उतर गए हनुमान, किया ये चौंका देने वाला काम
मेहंदी -
मेहंदी एक भीनी सुगंध छोड़ती है. माना जाता है कि मेहंदी के पौधे में बुरी शक्तियों का वास होता है. इस पौधे को घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ये घर की सुख-शांति को भंग (mehndi plant) कर सकता है.
कैक्टस -
बेर की तरह ही कैक्टस का पौधा भी कांटों भरा होता है. जब भी इंसान इन पौधों के कांटों को देखता है तो, उसे अपनी जिंदगी में भी कांटे नजर आने लगते हैं. जिसके चलते वो निराशावादी होता चला जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में कैक्टस का पौधा लगाने से परिवार में कलह का माहौल बढ़ता चला जाता है. इससे परिवार में आर्थिक संकट गहरा जाता है और आपसी मतभेद बढ़ने लगते हैं. इसलिए हमें भूलकर भी घर के अंदर या बाहर कैक्टस का पौधा कभी नहीं (cactus plant) लगाना चाहिए.